Happy Teachers’ Day : अब तक नहीं सोचा है टीचर को क्या करें गिफ्ट तो इन यूनिक उपहारों की लिस्ट एक बार कर लें चेक

Teacher's Day Gift Ideas 2023: आज है टीचर्स डे. अगर आप कुछ खास अपने टीचर को देना चाहते हैं तो यह उपहार चुन सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Happy Teachers’ Day Gift : टीचर्स डे पर अपने टीचर को दें यह स्पेशल उपहार.

Teacher's Day Gift: बच्चों के लिए शिक्षक दिवस (teachers day) त्योहार की तरह होता है, जिसके लिए वे खूब तैयारियां भी करते हैं. हमारी जिंदगी में टीचर्स का विशेष स्थान होता है. शिक्षक हमें केवल लिखना पढ़ना ही नहीं बल्कि जिंदगी जीना भी सिखाते हैं. हमें एक अच्छा इंसान बनाते हैं. हमारी जिंदगी में आने वाले मुश्किलों के लिए हमें तैयार करते हैं. ऐसे में अपने शिक्षकों को छोटी सी भेंट देकर शिष्य उनके प्रति अपना प्रेम व्यक्त करते हैं. चूंकि शिक्षक एक स्टूडेंट की जिंदगी के सबसे अहम किरदार (teachers role) होते हैं इसलिए उन्हें क्या देना चाहिए क्या नहीं  इस उलझन में अक्सर बच्चे फंस जाते हैं. अगर आप भी इस उलझन में फंसे हैं तो नीचे दिए गए इन टिप्स को पढ़ें. इससे आपको उपहार लेने में मदद मिलेगी. और ये दिन आपके और आपके शिक्षक के लिए यादगार बन जाएगा. 

केसर, दूध और चंदन से बनाइए आयुर्वेदिक उबटन, सन टैनिंग होगी दूर आएगा ग्लो

शिक्षक को दें ये उपहार | Give these gift to the teacher | Teacher's Day Gift Ideas 2023

ग्रीटिंग कार्ड 

चाहे कोई त्यौहार हो या कोई खास दिन अपनी प्रेम को व्यक्त करने के लिए ग्रीटिंग कार्ड (greeting card) सबसे आसान तरीका है. इसमें आप अपने दिल की बात कह सकते हैं यानी अपनी जिंदगी में अपने टीचर के महत्व को लिखकर बयां कर सकते हैं. बाजार में आपको कई तरह के ग्रीटिंग कार्ड मिल जाएंगे. आप अपने अनुसार उन्हें खरीद लें और उसमें अपने विचार व्यक्त करें.

पेन

क्योंकि टीचर्स डे शिक्षक और शिक्षा से जुड़ा है तो आप अपने टीचर को एक अच्छा पेन दे सकते हैं. ऐसी चीज़ें टीचर्स को ज्यादा अच्छी लगती हैं. या और भी पढ़ाई लिखाई से जुड़े अन्य सामग्री दे सकते हैं.

Advertisement

उपन्यास या डायरी

शिक्षक दिवस पर शिक्षक को उपन्यास (novel) या डायरी देना एक बेहतर विकल्प होगा. आप उनके पसंद के अनुसार उन्हें डायरी भेंट कर सकते हैं. ये उनके लिए लाभकारी होगा.

Advertisement
फूल भेंट करें

फूल आदर, सम्मान और प्रेम का संकेत होता है. अगर आप अपने टीचर को बुके या फूल देते हैं तो वो खुश होंगे और उन्हें अच्छा महसूस होगा.

Advertisement

इसके अलावा आप अपने टीचर को उनके जरूरत के अनुसार कोई भी चीज़ दे सकते हैं, जैसे खड़ी, छोटा-मोटा घरेलू सामान, टी पॉट, डिनर सेट. 

Advertisement

एक बात हमेशा ध्यान रखें, आप चाहे उन्हें कोई भी उपहार दें लेकिन इतना जरूर याद रखें कि उन्हें केवल आपका आदर और सम्मान चाहिए. इससे बड़ा उनके लिए और कोई उपहार नहीं हो सकता इसलिए अपने शिक्षक का हमेशा सम्मान करें क्योंकि गुरु से बड़ा दूसरा कोई नहीं होता. (प्रस्तुति - रौशनी सिंह)

Featured Video Of The Day
चीन फिर फैला रहा है Corona Virus?
Topics mentioned in this article