Happy Pongal 2022 Wishes: पोंगल पर इन खास संदेश के जरिए आप कर सकते हैं विश, इन वरिष्ठ नेताओं ने भी दीं शुभकामनाएं

देशभर में आज पोंगल का त्योहार बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. पोंगल के पावन दिन की सब अपने मित्रों, रिश्तेदारों और खास लोगों को शुभकामनाएं संदेश भी भेजते हैं. आप भी अपने प्रियजनों को इन शुभकामना संदेशों के जरिए पोंगल की शुभकामनाएं दे सकते हैं. इस खास अवसर पर कई वरिष्ठ नेताओं ने भी दीं शुभकामनाएं.

विज्ञापन
Read Time: 17 mins
Happy Pongal 2022 Wishes: पोंगल के इन खास मैसेजेस दें अपने प्रियजनों को बधाई
नई दिल्ली:

दक्षिण भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है 'पोंगल', जिसे तमिल लोग अपने न्यू ईयर के रूप में मनाते हैं. ये चार दिन का त्योहार है. ये पर्व नई ऊर्जा, खुशी और उमंगों का मानक है. मकर संक्रांति की तरह ही पोंगल भी सूर्य देवता को समर्पित त्योहार है, जो चार दिनों तक मनाया जाता है.पहले दिन भोगी पोंगल के रूप में मनाया जाता है. उसके बाद सूर्य पोंगल, माटू पोंगल और कानुम पोंगल होता है. चार दिनों तक चलने वाले इस उत्सव के दौरान, लोग अच्छी फसल के लिए सूर्य देव को धन्यवाद करते हैं और नए साल में अपनी फसल उगाने के लिए प्रार्थना करते हैं. पोंगल के पावन दिन की सब अपने मित्रों, रिश्तेदारों और खास लोगों को शुभकामनाएं संदेश भी भेजते हैं. आप भी अपने प्रियजनों को इन शुभकामना संदेशों के जरिए पोंगल की शुभकामनाएं दे सकते हैं. इस खास अवसर पर कई वरिष्ठ नेताओं ने भी दीं शुभकामनाएं

इन वरिष्ट नेताओं ने भी दीं पोंगल की शुभकामनाएं

Koo App

Advertisement

Koo App
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने आज हर्षोल्लास के पावन पर्व मकर संक्रांति, बिहू, उत्तरायण एवं पोंगल की समस्त प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति का यह दिवस वर्ष का अति शुभ माना गया है। इस दिवस से उत्तरायण का प्रारम्भ भी माना गया है। मुख्यमंत्री जी ने कामना की है कि यह त्यौहार प्रदेशवासियों के जीवन में खुशहाली व समृद्धि लाए।- CMO HIMACHAL (@cmofficehp) 14 Jan 2022
Advertisement

पोंगल 2022 की शुभकामनाएं | Pongal 2022 Wishes

पोंगल के मटके में चावल के जैसे,

भगवान आपके दिल में भर दें प्यार.

Happy Pongal 2022

पोंगल के मौके पर आओ प्रकृत‍ि से म‍िलें,

मीठे और स्‍वाद‍िष्‍ट चावलों के साथ हर दिल ख‍िले.

Happy Pongal 2022

पोंगल का पर्व आपके जीवन में सब कुछ अच्छा करे,

मेरी दुआ है कि आपकी सभी मनोकामना पूरी हो.

Happy Pongal 2022

चलो आकाश में डाले रंग,

हो जाएं सब संग संग, उड़ाए पतंग.

Happy Pongal 2022

गुल ने गुलशन से गुल्फाम भेजा है,

सितारों ने गगन से सलाम भेजा है,

मुबारक हो आपको ये पोंगल,

हमने तहे दिल से यह पैगाम भेजा है.

Happy Pongal 2022

एक-दूसरे से गले मिलकर जुड़ जाएं दिलों के तार,

रेवड़ी और मिठाई की मिठास जीवन में ऐसे घुले,

कि हर दिन बन जाए खास,

ऐसी प्रार्थना है ईश्वर से मेरी,

पोंगल से हो एक नई शुरुआत.

Happy Pongal 2022

त्योहार नहीं होता अपना पराया,

त्योहार है वही जिसे सबने मनाया,

तो मिला के गुड़ में तिल,

पतंग संग उड़ जाने दो दिल.

Happy Pongal 2022

इस मीठे पोंगल की ही तरह आपका सारा जीवन अच्छा रहे,

आपका भाग्य आपके साथ रहे.

Happy Pongal 2022

भगवान करे कि आपके दिल में प्यार,

और मोहब्बत हमेशा उसी तरह बनी रहे,

जैसे कि पोंगल के मटके में चावल,

पोंगल की हार्दिक शुभकामनाएं.

Happy Pongal 2022

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) Happy Pongal 2022 Wishes: पोंगल की इन चुनिंदा शुभकामना मैसेजेस से दें अपनों को बधाई

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की