Happy Navratri 2021 Wishes: कई वरिष्ठ नेताओं समेत इन हस्तियों ने दी नवरात्रि की शुभकामनाएं

Navratri 2021: नवरात्र शुरू हो चुके हैं. इसके साथ ही हिंदू धर्म के इस पवित्र पर्व की बधाइयां भी शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में कई राजनेताओं समेत कई हस्तियों ने पर्व की दीं बधाइयां.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Happy Navratri 2021 Wishes: कई वरिष्ठ नेताओं समेत इन सेलिब्रिटी ने दी नवरात्रि की बधाई
नई दिल्ली:

Happy Shardiya Navratri 2021: नवरात्र शुरू हो चुके हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से शारदीय नवरात्र की शुरुआत होती है, जिसमें 9 दिनों तक देवी दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है. 9 दिनों तक चलने वाले इन नवरात्रों में माता के नौ रूपों की पूजा की जाती है. पहले दिन शैलपुत्री, दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी, तीसरे दिन चंद्रघंटा, चौथे दिन कूष्मांडा, पांचवें दिन स्कंदमाता, छठें दिन देवी कात्यायनी, सातवें दिन कालरात्रि, आठवें दिन महागौरी और फिर नवें दिन सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. हिंदू धर्म के इस पवित्र पर्व की बधाइयां शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में कई राजनेताओं समेत कई हस्तियों ने 'कू' (Koo App) कर इस पर्व की बधाइयां दीं.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने नवरात्रि की बधाई देते हुए ने 'कू' (Koo App) करते हुए सभी को इस पावन पर्व की बधाई दी. उन्होंने लिखा 'आधुनिक मराठी काव्याचे प्रवर्तक व मराठी साहित्यात सौंदर्यवादी दृष्टिकोन आणणारे आद्य मराठी कवी कृष्णाजी केशव दामले तथा कवी केशवसुत यांना जयंतीदिनी विनम्र अभिवादन.'

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने 'कू' (Koo App) किया 'शक्ति दायिनी मां दुर्गा की उपासना के पावन पर्व 'शारदीय नवरात्रि' के शुभारंभ की पूर्व संध्या पर मां वैष्णो देवी मंदिर की भव्यता अत्यंत मनभावन है. जय माता दी!'

Advertisement

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने नवरात्रि की बधाई देते हुए ने 'कू' (Koo App) करते हुए सभी को इस पावन पर्व की बधाई दी.

Advertisement

केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने 'कू' (Koo App) करते हुए सभी को इस पावन पर्व की बधाई दी.

Advertisement

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने 'कू' (Koo App) किया 'ॐ सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके। शरण्ये त्रयम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते।।'

Advertisement

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) ने पर्व की बधाई देते हुए 'कू' (Koo App) किया 'नवरात्रि का नौ दिवसीय पर्व शुरू हो चुका है. सभी देशवासियों को इस पावन पर्व पर शुभकामनाएं. मां दुर्गा आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें एवं सभी को उत्तम स्वास्थ्य व सौभाग्य प्रदान करें'.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने 'कू' (Koo App) करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा 'शिवरूपा वृष वहिनी हिमकन्या शुभंगिनी, पद्म त्रिशूल हस्त धारिणी, रत्नयुक्त कल्याण कारीनी।' उन्होंने आगे लिखा 'नवरात्रि के प्रथम दिन मां अम्बे के प्रथम रूप मां शैलपुत्री के चरणों में प्रणाम और यही प्रार्थना कि हे मैया सम्पूर्ण जगत का मंगल और कल्याण करो. हर घर-आंगन में सुख समृद्धि हो!' 

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ (Rajyavardhan Rathore) ने सभी को नवरात्र की बधाई देते हुए 'कू' (Koo App) किया 'या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥' उन्होंने आगे लिखा 'आप सभी को मां दुर्गा की उपासना के परम पावन पर्व शारदीय नवरात्र के शुभागमन की हार्दिक बधाई. मंगल कामना है कि जगतजननी मां दुर्गा समस्त प्राणियों का कल्याण करें.

महाराष्‍ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने 'कू' (Koo App) किया 'प्रथमं शैलपुत्री च द्वितीयं ब्रम्हचारिणी । तृतियं चंद्रघंटेति कूष्मांडेति चतुर्थकम् ॥ नवरात्री आणि घटस्थापनेच्या सर्वांना मंगलमयी, आरोग्यदायी शुभेच्छा !'.

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने 'कू' (Koo App) करते हुए सभी को अस पावन पर्व की बधाई दी.

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने 'कू' (Koo App) किया 'आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं. मां दुर्गा हम सबकी रक्षा करे और हमें स्वस्थ रखें.'

Featured Video Of The Day
Bihar Accident: नशे में धुत्त पिकअप चालक ने कुचले एक दर्जन से ज्यादा लोग, 5 की मौत |Damdaha