Makar Sankranti 2022 Wishes: अपनों को इन बेस्ट मैसेजस के जरिए दें मकर संक्रांति की बधाई, कई वरिष्ठ नेताओं ने दीं शुभकामनाएं

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मकर संक्रांति से ही भगवान सूर्य उत्तरायण में प्रवेश करते हैं. इस दिन सूर्य मकर राशि (Makar Rashi) में प्रवेश करते हैं. इसलिए इसे मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2022) कहा जाता है. मकर संक्रांति के पर्व पर कई वरिष्ठ नेताओं ने दीं शुभकामनाएं.

Advertisement
Read Time: 25 mins
M
नई दिल्ली:

देश भर में हर साल की तरह इस साल भी मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2022) 14 जनवरी को मनाई जाएगी. पहले लोहड़ी और अगले दिन मकर संक्रांति आने से यह उत्साह दोगुना हो जाता है. मकर संक्रांति (Makar Sankranti) का पर्व हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है. माना जाता है जब सूर्य मकर राशि (Makar Rashi) में गोचर करता है, उस दिन मकर संक्रांति मनाई जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मकर संक्रांति से ही भगवान सूर्य उत्तरायण में प्रवेश करते हैं. मकर संक्रांति को असम में इसे बीहू (Bihu In Asam) और दक्षिण भारत में पोंगल (Pongal In South India) के रूप में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. वहीं, गुजरात, महाराष्ट्र में इस दिन उत्तरायणी का त्योहार (Utrayani Festival) मनाया जाता है. मकर संक्रांति पर आप इन खास बधाई संदेशों के जरिए अपनों को शुभकामनाएं (Makar Sankranti 2022 Wishes) दे सकते हैं.

इन वरिष्ठ नेताओं ने भी दी मकर संक्रांति की बधाई.

Koo App

Advertisement

Koo App
Advertisement

Advertisement

Advertisement

खुशियों की आई हैं बहार,

पतंग उडाने का चढ़ा हैं खुमार,

तिल के लड्डू की हैं मिठास,

आपको मुबारक हो संक्रांति का त्योहार.

Happy Makar Sankranti 2022

मंदिर की घंटी आरती की थाली,

नदी के किनारे सूरज की लाली,

जिंदगी में आए खुशियों की बहार,

मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्योहार.

Happy Makar Sankranti 2022

गुड़ और तिल की मिठास,

आसमां में उड़ान भरती पतंगों की आस,

इस संक्रांति आपके जीवन में ऐसा हो उल्लास.

Happy Makar Sankranti 2022

उड़ी जो पतंग तो खिल गया दिल,

गुड़ की मिठास में देखो मिल गया तिल,

चलो आज उमंग-उल्लास में खो जाएं हम लोग,

सजाएं थाली और लगाएं अपने भगवान को भोग.

Happy Makar Sankranti 2022

तिल हम हैं और गुल आप,

मिठाई हम हैं और मिठास आप,

साल के पहले त्योहार से हो रही आज शुरुआत.

Happy Makar Sankranti 2022

इससे पहले की मकर संक्रांति की शाम हो जाए,

औरों की तरह मेरा संदेशा आम हो जाए,

सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाएं,

आप सभी को मकर संक्रांति की शुभ कामनाएं.

Happy Makar Sankranti 2022

पल पल सुनहरे फूल खिले,

कभी न हो कांटों से सामना,

जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,

यही है संक्रांति पर हमारी शुभकामना.

Happy Makar Sankranti 2022

तिलकुट की खुशबू

दही-चिवड़ा की बहार,

मुबारक हो आपको

नया साल का पहला त्योहार.

Happy Makar Sankranti 2022

इस वर्ष की मकर संक्रांति,

आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी,

मिले कामयाबी पतंग जैसी उंची,

इसी कामना के साथ हैप्पी मकर संक्रांति.

Happy Makar Sankranti 2022

पतंगों का नशा,

मांझे की धार

सर्दी की मार,

फिर भी दिल है बेकरार,

मुबारक हो आपको पतंगों का त्योहार.

Happy Makar Sankranti 2022

चिंटू मुन्नू जल्दी आओ,

तिल्ली के लड्डू गब-गब खाओ,

लूटेंगे खूब पतंग इस बार,

आया है मकर संक्राति का त्‍योहार.

Happy Makar Sankranti 2022

बिन सावन बरसात नहीं होती,

सूरज डूबे बिना रात नहीं होती,

अब ऐसी आदत हो गई है कि,

आपको विश किए बिन किसी,

त्योहार की शुरुआत नहीं होती.

Happy Makar Sankranti 2022

खुले आसमान में जमीं से बात न करो,

जी लो जिंदगी खुशी का आस न करो,

हर त्‍योहार में कम से कम हमें न भूला करो,

फोन से न सही मैसेज से ही संक्रांति विश किया करो.

Happy Makar Sankranti 2022

तन में मस्ती, मान में उमंग,

चलो आकाश में डाले रंग,

हो जाये सब संग संग,

उड़ाए पतंग.. हैप्पी मकर संक्रान्ति.

Happy Makar Sankranti 2022

Featured Video Of The Day
Donald Trump Assassination Attempt: Donald Trump पर फिर हमले की कोशिश या चाल?