'बात मोहब्बत की है तो जज्बा बराबरी का होगा, जो तुमने कुछ नहीं खाया तो चांद भी तुम्हारा भूखा होगा हैप्पी करवा चौथ' अपने पार्टनर को भेजें प्यार भरे ये संदेश

Happy karwa Chauth wishes Quotes in hindi: अपने पार्टनर के लिए बनाना चाहते हैं इस करवा चौथ को खास तो इन खास संदेशों से दें अपने जीवनसाथी को बधाई.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Karwa chauth wishes for husband: ऐसे दें करवा चौथ की बधाई.

Karwa Chauth 2023 Wishes, Images: आज वह खास दिन है जिसका इंतजार हर विवाहित महिला को रहता है. अपने पति की लंबी उम्र, अच्छे स्वास्थ्य और पति-पत्नी के रिश्ते को और भी अटूट बनाने के लिए विवाहित महिलाएं करवा चौथ (karwa chauth) का व्रत रखती हैं. जी हां आज 1 नवंबर 2023, बुधवार को महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखेंगी. अगर आप इस दिन को और भी खास बनाना चाहते हैं और अपने रिश्ते में मिठास घोलना चाहते हैं तो अपने पार्टनर को यह खूबसूरत (karwa chauth wishes in hindi) संदेश जरूर भेजें. अगर आओके पार्टनर आपसे दूर हैं तो ये मैसेज (karwa chauth wishes for wife) आपको उनके नजदीक ले आएगा. 

करवा चौथ की बधाई कैसे दें? How to wish Karwa Chauth

माथे की बिंदिया चमकती रहे 
हाथों में चूड़ियां खनकती रहे 
पैरों की पायल झड़कती रहे 
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे 
हैप्पी करवा चौथ

आज का दिन बड़ा खास है 
आपके आने की आस है 
थोड़ी भूख, थोड़ी प्यास है 
आप नहीं बस आपका एहसास है

Advertisement

सुबह की किरण में सरगी मिलेगी 
आज हर पत्नी दुल्हन की तरह सजेगी 
इस व्रत से पति की उम्र बढ़ेगी 
हर सुहागन को माता से यह आशीर्वाद मिलेगी

Advertisement

सुख- दुःख में हम तुम 
हर पल साथ निभाएंगे 
एक जन्म नहीं सातों जन्म 
पति पत्नी बन जाएंगे 
हैप्पी करवा चौथ

Advertisement

जो मैं रूठ जाऊं तो तुम मना लेना 
कुछ ना कहना बस सीने से लगा लेना 
हैप्पी करवा चौथ 2023

करवा चौथ का पावन व्रत 
आपके लिए मैंने किया है 
क्योंकि आप ही के प्रेम और सम्मान ने 
मेरे जीवन को नया रंग दिया है 
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

Advertisement

हर जीवन में आपका संग मिले
इसी जोड़े में हर जीवन मिले 
कोई और तमन्ना ना हो मेरी 
जब भी याद करूं आपको
आप हमेशा मेरे संग मिले
आपको करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

बात अगर मोहब्बत की है 
तो जज्बा बराबरी का होगा 
जो तुमने कुछ नहीं खाया सुबह से तो चांद भी तुम्हारा भूखा होगा 
Happy Karwa Chauth Dear

                                                                                                    

Featured Video Of The Day
Jharkhand Assembly Election 2024 के लिए BJP की पहली लिस्ट जारी, 66 उम्मीदवारों के नाम घोषित
Topics mentioned in this article