Karwa Chauth 2023 Wishes, Images: आज वह खास दिन है जिसका इंतजार हर विवाहित महिला को रहता है. अपने पति की लंबी उम्र, अच्छे स्वास्थ्य और पति-पत्नी के रिश्ते को और भी अटूट बनाने के लिए विवाहित महिलाएं करवा चौथ (karwa chauth) का व्रत रखती हैं. जी हां आज 1 नवंबर 2023, बुधवार को महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखेंगी. अगर आप इस दिन को और भी खास बनाना चाहते हैं और अपने रिश्ते में मिठास घोलना चाहते हैं तो अपने पार्टनर को यह खूबसूरत (karwa chauth wishes in hindi) संदेश जरूर भेजें. अगर आओके पार्टनर आपसे दूर हैं तो ये मैसेज (karwa chauth wishes for wife) आपको उनके नजदीक ले आएगा.
करवा चौथ की बधाई कैसे दें? How to wish Karwa Chauth
माथे की बिंदिया चमकती रहे
हाथों में चूड़ियां खनकती रहे
पैरों की पायल झड़कती रहे
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे
हैप्पी करवा चौथ
आज का दिन बड़ा खास है
आपके आने की आस है
थोड़ी भूख, थोड़ी प्यास है
आप नहीं बस आपका एहसास है
सुबह की किरण में सरगी मिलेगी
आज हर पत्नी दुल्हन की तरह सजेगी
इस व्रत से पति की उम्र बढ़ेगी
हर सुहागन को माता से यह आशीर्वाद मिलेगी
सुख- दुःख में हम तुम
हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति पत्नी बन जाएंगे
हैप्पी करवा चौथ
जो मैं रूठ जाऊं तो तुम मना लेना
कुछ ना कहना बस सीने से लगा लेना
हैप्पी करवा चौथ 2023
करवा चौथ का पावन व्रत
आपके लिए मैंने किया है
क्योंकि आप ही के प्रेम और सम्मान ने
मेरे जीवन को नया रंग दिया है
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
हर जीवन में आपका संग मिले
इसी जोड़े में हर जीवन मिले
कोई और तमन्ना ना हो मेरी
जब भी याद करूं आपको
आप हमेशा मेरे संग मिले
आपको करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
बात अगर मोहब्बत की है
तो जज्बा बराबरी का होगा
जो तुमने कुछ नहीं खाया सुबह से तो चांद भी तुम्हारा भूखा होगा
Happy Karwa Chauth Dear