Eid al-Adha Wishes 2021: इस बार खास अंदाज में कहें ‘ईद मुबारक’

कोव‍िड में आप अपनों को गले मिलकर बधाई नहीं दे पा रहे हैं. तो परेशान मत होइए हम आपको ऐसे बधाई संदेश बता रहे हैं. जिन्‍हें आप अपनों को भेजकर स्‍पेशल ईद मुबारक फील करवा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
Eid al-Adha Wishes 2021: इस बार खास अंदाज में कहें ‘ईद मुबारक’
नई दिल्‍ली:

नई दिल्ली: Eid al-Adha 2021: ईद के बाद बकरीद (Bakrid 2021) का त्योहार मुस्लिम समुदाय के लोगों का दूसरा सबसे बड़ा त्योहार होता है. बकरीद को ईद-उल-अजहा (Eid Al Adha) भी कहते हैं. ये त्योहार रमज़ान का पाक महीने खत्म होने के 70 दिन बाद मनाया जाता है. इस्लामिक कैलेंडर (Islamic Calendar) के अनुसार, बकरीद का त्योहार 12वें महीने की 10 तारीख को मनाया जाता है. इस बार ईद-उल-अजहा का प्रमुख त्योहार 21 जुलाई को मनाया जाएगा. इस बार सभी अपने घर पर ही ईद मना रहे हैं. ऐसे आपको लग रहा है कि आप अपनों को गले मिलकर बधाई नहीं दे पा रहे हैं. तो परेशान मत होइए हम आपको ऐसे बधाई संदेश बता रहे हैं. जिन्‍हें आप अपनों को भेजकर स्‍पेशल ईद मुबारक फील करवा सकते हैं.


Eid-ul-Adha : अल्लाह के प्रति गहरी आस्था और विश्वास की मिसाल है 'ईद-उल-अजहा'

ऐ चांद, तू उनको मेरा पैगाम कह देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम देना
जब वो देखें तुझे बाहर आकर
उनको मेरी तरफ से ईद मुबारक कह देना।
ईद मुबारक 2021

हर ख़्वाहिश हो मंज़ूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रज़ा-ए-खुदा
फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
ईद मुबारक!

Advertisement

ईद मुबारक हो आपको
ढेर सारी खुशियां और दौलत मिले आपको।
ईद मुबारक।

दीपक में अगर नूर न होता
तन्हा दिल यूं मजबूर न होता
मैं आपको ईद मुबारक कहने ज़रूर आता
अगर आपका घर इतनी दूर न होता।
ईद मुबारक!

Advertisement

अल्लाह आपको ईद के मुकद्दस मौके पर खुशियां अता फरमाएं
और आपकी इबादत कबूल करें.
ईद मुबारक!

ज़िंदगी के हर पल खुशियों से कम न हों
आपका हर दिन ईद के दिन से कम न हो
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो
ईद मुबारक!

Advertisement

Bakra Eid 2021 : सुबह उठकर पहले निपटा लें ये काम, डबल हो जाएगी त्‍योहार की खुशी

चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हमारी दुआ है इस ईद वो मिल जाए आपको
आप सभी को ईद मुबारक!

Advertisement

ईद का त्योहार आया है
खुशियां अपने संग लाया है
खुदा ने दुनिया को महकाया है
देखो फिर से ईद का त्योहार आया है
आप सभी को दिल से ईद मुबारक!

रात को नया चांद मुबारक
चांद को चांदनी मुबारक
फलक को सितारे मुबारक
सितारों को बुलन्दी मुबारक
और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक!

तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की
आमीन कहने से पहले ही आपकी
हर दुआ कबूल हो जाए।
ईद मुबारक

हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रजा है खुदा
फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
ईद मुबारक 2021

मुबारक नाम है तेरा
मुबारक ईद हो तुझको
जिसे तू देखना चाहे
उसी की दीद हो तुझको
सभी को ईद मुबारक

हवा को खुशबू मुबारक
फिज़ा को मौसम मुबारक
दिलों को प्यार मुबारक
आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक

जो खो गया हम से अंधेरी रातों में
उसी को ढूंढने के लिए ईद आई है
ईद मुबारक 2021

आपको ईद के मुकद्दस मौके पर
तमाम खुशियां अता फरमाए
और आपकी इबादत कुबूल करे
हैप्पी ईद! (Happy Eid)

ज़िंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो
आपका हर दिन ईद से कम न हो
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो
जिसमें कोई दुख और गम न हो
आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक

दीए जलते और जगमगाते रहें
हम आपको इसी तरह याद आते रहें
जब तक ज़िंदगी है ये दुआ है हमारी
आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें

मुबारक हो आपको खुदा की दी हुई यह ज़िंदगी
खुशियों से भरी रहे आपकी ज़िंदगी
गम का साया कभी आप पर न आए,
दुआ है यह हमारी, आप सदा यूं ही मुस्कुराएं
ईद मुबारक!

खुदा से की एक इबादत को मुकम्मल होते देखा है,
मेने एक पंडित को काज़ी के गले लगते देखा है।
थे मसरूफ वो दोनों इंसानियत के रंग में,
मेने वहाँ न कोई हिन्दू न मुसलमां देखा है ।
ईद मुबारक दोस्तों

चराग़ दिल के जलाओ कि ईद का दिन है।
तराने झूम के गाओ कि ईद का दिन है।
ग़मों को दिल से भुलाओ कि ईद का दिन है।
ख़ुशी से बज़्म सजाओ कि ईद का दिन है।
ईद मुबारक!

जो लोग गुजरते हैं मुसलसल रह-ए-दिल से
दिन ईद का उन को हो मुबारक तह-ए-दिल से

महक उठी है फजा पैरहन की खुशबू से
चमन दिलों का खिलाने को ईद आई है

ईद को भी वो नहीं मिलते हैं मुझ से न मिलें
इक बरस दिन की मुलाकात है ये भी न सही

सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो बकरीद

अल्लाह की रहमत सदा आपके परिवार पर बरसे
हर गम आपके परिवार से दूर रहे. बकरीद की मुबारकबाद.

उन सभी हिन्दुओं को बकरीद की मुबारकबाद जो बकरीद की शुभकामनाएं देते हैं.
अल्लाह उन्हें भी बकरीद मनाने का अवसर प्रदान करें.

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत