CM शिवराज सिंह चौहान समेत इन नेताओं ने दीं विजयादशमी की शुभकामनाएं, दशहरा पर आप भी करीबियों को भेजें ये Wishes

Happy Dussehra 2021: आज दशहरा का त्योहार है. दशहरा (Dussehra) सत्य की जीत का त्योहार है. इस दिन रावण का वध कर यह संदेश दिया जाता है कि बुराई चाहे कितनी भी बड़ी क्यों ना हो, अच्छाई के सामने ज्यादा दिनों तक टिक नहीं सकती. आप भी इस दिन अपने दोस्तों को ये संदेश भेज कर विश कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
Happy Dussehra 2021: दशहरा, विजय दशमी के मौके पर दोस्तों और करीबियों को भेजें ये Messages
नई दिल्ली:

असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है दशहरा (Dussehra).  इस दिन रावण का वध कर यह संदेश दिया जाता है कि बुराई चाहे कितनी भी बड़ी क्यों ना हो, अच्छाई के सामने ज्यादा दिनों तक टिक नहीं सकती. इस बार दशहरा 15 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. इस मौके पर आप भी एक-दूसरे को दशहरे की शुभकामनाएं (Happy Dussehra) दें. बता दें,  दशहरे को विजयदशमी (Vijayadashami) भी कहते हैं.

आज देशभर में विजयादशमी या दशहरा का पर्व मनाया जा रहा है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने इस मौके के लिए देशवासियों को शुभाकामनाएं देते 'कू' (Koo App) किया है.  ओम बिरला ने कहा, 'सर्वाबाधाप्रशमनं त्रैलोक्यस्याखिलेश्वरि। एवमेव त्वया कार्यमस्मद्वैरिविनाशनम्॥' उन्होंने आगे लिखा, 'झूठ कितना भी बड़ा, पाप कितना भी ताकतवर क्यों न हो अंत में जीत सच्चाई और धर्म की होती है. बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक पर्व #विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं.'

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने विजयादशमी पर शुभाकामनाएं देते हुए 'कू' (Koo App) किया, 'आप सभी को #दशहरा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!'.

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने दशहरा पर शुभाकामनाएं देते हुए 'कू' (Koo App) किया, 'विजयादशमी के अवसर पर शुभकामनाएं. यह पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है. मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम ने सत्य और धर्म के मार्ग पर चलकर बुराई का अंत किया. बुराई चाहे कितनी ही बड़ी क्यों न हो उसे सदाचार के मार्ग पर चलकर पराजित किया जा सकता है. इस अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्वान है कि भगवान श्रीराम के आदर्शों को आत्मसात कर समाज से कुप्रथाओं और बुराइयों के उन्मूलन में अपना योगदान दें'.

Happy Dussehra 2021 Messages and Wishes

दशहरा असत्य पर सत्य की विजय है

आप भी हर पथ पर विजयी हों

यही भगवान से हमारी मंगल कामना है

Happy Dussehra 2021

आज की नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए

आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं

दे जाएं इतनी खुशियां ये दशहरा आपको

कि खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए

Happy Dussehra 2021

सुख, शांति एवम समृद्धि की मंगल कामनाओं के साथ

दशहरा और विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Dussehra 2021

बुराई का होता है विनाश

दशहरा लाता है उम्मीद की आस

रावण की तरह आपके दुखों का हो नाश

Happy Dussehra 2021

हो आपकी लाइफ में खुशियों का मेला

कभी ना आये कोई झमेला

सदा सुखी रहे आपका बसेरा

मुबारक हो आपको दशहरा

Happy Dussehra 2021

खुशियों का त्योहार, प्यार की बौछार, मिठाइयों की बहार

इस दशहरे के शुभ दिन आपको मिले खुशियां हज़ार

Happy Dussehra 2021

जैसे राम ने जीता लंका को

वैसे आप भी जीते सारी दुनिया को

Happy Dussehra 2021

बुराई पर अच्छाई की जीत

झूठ पर सच्चाई की जीत

अहम ना करो गुणों पर

यही है इस दिवस की सीख

Happy Dussehra 2021

शांति अमन के इस देश से

अब बुराई को मिटाना होगा

आतंकी रावण का दहन करने

आज फिर राम को आना होगा

Happy Dussehra 2021

विजयदशमी पर विजय का प्रतीक हैं श्रीराम

बुराई पर अच्छाई का प्रतीक हैं श्री राम

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: साध्वी भुवनेश्वरी गिरी का युवाओं को संदेश, 'हैलो-हाय छोड़िए, अब प्रणाम बोलिए'