Happy Dhanteras 2021: धनतेरस के शुभ अवसर पर इन नेताओं ने दीं शुभकामनाएं, आप भी अपनों को भेजें ये खास संदेश

Dhanteras 2021: दीवाली की खरीदारी के विशेष पर्व धनतेरस पर आप और आपके परिवार में सुख समृद्धि आए, इसी कामना के साथ अपनों को धनतेरस की शुभकामनाएं दें. इस अवसर पर कई वरिष्ठ नेताओं ने भी धनतेरस की शुभकामनाएं दीं.

विज्ञापन
Read Time: 27 mins
Happy Dhanteras 2021: धनतेरस पर इस खास संदेश के जरिए अपनों को भेजें शुभकामनाएं
नई दिल्ली:

धनतेरस का त्योहार हर साल कार्तिक मास कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को मनाया जाता है. इस साल धनतेरस आज यानि 2 नवंबर 2021, दिन मंगलवार को मनाया जा रहा है. धनतेरस के दिन भक्त माता लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर जी की विधि-विधान से पूजा करते हैं. इस दिन कुबेर की पूजा की जाती है और घर में धन-धान्य व सुख-शांति की कामना की जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार समुद्र मंथन के दौरान धनतेरस के दिन भगवान धनवंतरी अपने साथ अमृत का कलश व आयुर्वेद (Dhanteras Shubhkamna Sandesh) लेकर प्रकट हुए थे, जिसके बाद से दीवाली (Diwali 2021) से पहले धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. भगवान धनवंतरी को आयुर्वेद व औषधि का जनक भी कहा जाता है.

धनतेरस के पावन मौके पर आप शायरी के जरिए भी अपनों और दोस्तों को शुभकामना संदेश भेज सकते हैं. इन संदेशों को भेजने के अलावा लोग वॉलपेपर बनाना और स्टेटस लगाना भी पसंद करते हैं. आपको बता दें कि दो नवंबर को धनतेरस, तीन नवंबर को छोटी दीवाली, चार नवंबर को दिवाली, पांच नवंबर को गोवर्धन पूजा और छह नवंबर को भाई दूज मनाया जाएगा. दीवाली की खरीदारी के विशेष पर्व धनतेरस पर आप और आपके परिवार में सुख समृद्धि आए, इसी कामना के साथ अपनों को धनतेरस की शुभकामनाएं दें. इस अवसर पर कई वरिष्ठ नेताओं ने भी धनतेरस की शुभकामनाएं दीं.

इन वरिष्ठ नेताओं ने दीं धनतेरस की शुभकामनाएं

Advertisement

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने धनतेरस पर 'कू' (Koo App) कर देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने  'कू' (Koo App) किया, 'सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं.'

Advertisement
Advertisement

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने  'कू' (Koo App) किया, 'धनतेरस पर्व पर सभी देशवासियों को मेरी शुभकामनायें. आपके परिवार में यह त्यौहार हर्ष और उल्लास लेकर आये तथा आपका जीवन धन धान्य से पूर्ण करे. आइये, उत्सवों की इस श्रंखला में हम स्वदेशी उत्पाद खरीद कर स्थानीय कारीगरों की खुशियों का हिस्सा बनें, और देश को आत्मनिर्भर बनायें.'

Advertisement

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने धनतेरस पर 'कू' (Koo App) कर देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने  'कू' (Koo App) किया, 'अच्युतानन्त गोविन्द विष्णो नारायणामृत रोगान्मे नाशयाऽशेषान् आशु धन्वन्तरे हरे। आरोग्यं दीर्घमायुष्यं बलं तेजो धियो श्रियं, स्वभक्तेभ्यः अनुगृह्णन्तं वन्दे धन्वन्तरिं हरिम्।। धनतेरस की अनंत शुभकामनाएं. भगवान धन्वंतरि आपका जीवन धन-धान्य और स्वास्थ्य से पुलकित करें.'

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने शुभकामना देते हुए 'कू' (Koo App) किया, 'धनतेरस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी. इस शुभ अवसर पर सभी के अच्छे स्वास्थ्य एवं सुख-समृद्धि की कामना है.'

कैबिनेट मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने धनतेरस पर ट्वीट कर देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट (Tweet) किया, 'धनतेरस के शुभ अवसर पर समस्त देशवासियों को अनंत शुभकामनाएं. भगवान धन्वंतरि एवं माँ लक्ष्मी हम सभी को सुख ,समृद्धि , वैभव व उत्तम स्वास्थ्य का शुभाशिष प्रदान करें.'

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने धनतेरस पर शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने 'कू' कर कहा, 'सुख एवं समृद्धि के पर्व धनतेरस की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. माता लक्ष्मी जी की कृपा से प्रदेश में 'अंत्योदय' की भावना के अनुरूप समाज के अंतिम व्यक्ति को भी सुख-समृद्धि की सहज प्राप्ति हो. यह पावन पर्व सम्पूर्ण सृष्टि के लिए मंगलकारी हो.' आगे उन्होंने लिखा, 'धनतेरस पर समस्त देशवासियों को मंगलमय शुभकामनायें. यह तिथि परिवारों के लिये घर में नये बर्तन तथा वस्तु क्रय करने की शुभ तिथि मान्य है.'

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने पंजाब वासियों को धनतेरस पर शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि धनतेरस के पावन अवसर पर भगवान कुबेर और देवी लक्ष्मी सभी को सुख, ऐश्वर्य और समृद्धि प्रदान करें.

आप भी अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

धनतेरस का ये प्यारा त्योहार,
जीवन में लाए खुशियां अपार,
माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार.
सभी कामना करे आपकी स्वीकार
Happy Dhanteras 2021

धन धान्य से भरी हो धनतेरस
माता लक्ष्मी हैं इसकी प्रेरक,
आओ मिल करें पूजन उनका
जो हैं जीवन की उद्धारक.
धनतेरस की शुभकामनाएं.
Happy Dhanteras 2021

दिनो दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार.
Happy Dhanteras 2021

दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
मां लक्ष्मी की कृपा बरसती रहे आप पर
इस धनतेरस पर आप और धनवान हों.
Happy Dhanteras 2021

आपके घर में धन की बरसात हो
लक्ष्मी जी का सदा वास हो
संकटों और दुखों का नास हो
हमेशा सुख शान्ति का वास-हो.
Happy Dhanteras 2021

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025 में Security और Disaster Management पर CM Yogi का ऐलान