Dhanteras 2021: हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर धनतेरस का त्योहार होता है. ऐसे में कल धनतेरस का त्योहार है. मान्यता है कि इस दिन भगवान धन्वंतरि समुद्र मंथन के दौरान सोने का घड़ा लेकर प्रकट हुए थे. धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतिर के अलावा भगवान कुबेर और माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है. आज कार्तिक मास की द्वादशी तिथि भी है. कार्तिक महीने को पुराणों में सर्वश्रेष्ठ मास (Best Month) कहा जाता है. धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतिर के अलावा भगवान कुबेर और माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है. मान्यता है कि धनतेरस के दिन खरीदारी करना बहुत ही शुभ होता है. इस कारण से वर्षों से धनतेरस के मौके पर सोना-चांदी के अभूषण, बर्तन, घरों में प्रयोग की जाने वाली वस्तुएं, कार, मोटर साइकिल और जमीन-मकान के सौदे होते हैं. माना जाता है धनतेरस पर जो भी चीजें घर खरीदकार लाई जाती है उसमें सालभर तेरह गुना की बढ़ोतरी होती है और घर में सुख समृद्धि आती है. साथ ही पैसों की कमी कभी नहीं होती.
धनतेरस पर किन चीजों को खरीदें और किनको नहीं
धनतेरस के दिन खरीदारी का विशेष महत्व होता है. इस दिन सोना, चांदी, पीतल की चीजें और झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता है. हालांकि, धनतेरस पर काले रंग की वस्तुएं, कांच, एल्युमीनियम और लोहे से बनी चीजें बिल्कुल नहीं खरीदनी चाहिए.
धनतेरस पर खरीदारी का शुभ मुहूर्त
धनतेरस के दिन सोना-चांदी के आभूषण खरीदने के लिए शाम 06 बजकर 20 मिनट से लेकर 08 बजकर 11 मिनट तक का समय शुभ रहेगा. इसके अलावा अगर सुबह के मुहूर्त पर विचार किया जाए तो सुबह 11 बजकर 30 मिनट से खरीदारी कर सकते हैं, लेकिन 02 नवंबर को राहुकाल के समय धनतेरस पर शुभ खरीदारी से बचें. वहीं, घर के लिए बर्तन और दूसरी चीजें खरीदने का समय शाम 7 बजकर 15 मिनट से रात 8 बजकर 15 मिनट तक का है.
आज की तिथियां
- आज की तिथि- कार्तिक कृष्ण द्वादशी.
- आज का नक्षत्र- उत्तरा फाल्गुनी.
- आज का करण- तैतिल.
- आज का पक्ष- कृष्ण.
- आज का योग- वैधृति.
- आज का वार- मंगलवार.
आज के अशुभ मुहूर्त
- दुष्टमुहूर्त- 08:45:52 से 09:30:01 तक.
- कुलिक- 13:10:45 से 13:54:54 तक.
- कंटक- 07:17:34 से 08:01:43 तक.
- राहु काल- 14:50:04 से 16:12:51 तक.
- कालवेला/अर्द्धयाम- 08:45:52 से 09:30:01 तक.
- यमघण्ट- 10:14:10 से 10:58:18 तक.
- यमगण्ड- 09:18:59 से 10:41:45 तक.
- गुलिक काल- 12:04:32 से 13:27:18 तक.
(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a press release)