Daughter's Day: इन खास मैसेज को भेजकर बेटियों को कराएं स्पेशल होने का अहसास

Daughter's Day 2021: 26 सितंबर को बेटी दिवस (Daughter's Day) मनाया जा रहा है. इस दिन आप बेटियों को खास मैसेजेस, शायरी, वॉलपेपर्स के जरिए बेटियों को संदेश भेजकर उन्हें बता सकते हैं कि वो आपकी ज़िंदगी में कितनी स्पेशल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Daughters’ Day in India
नई दिल्ली:

Daughter's Day: जिस तरह से फादर्स डे या मदर्स डे की अपनी एक अलग अहमियत होती है उसी तरह से डॉटर्स डे भी स्पेशल होता है. बेटियां हर घर की जान होती हैं. कहने को तो बेटियों को शादी के बाद ससुराल विदा कर दिया जाता है लेकिन असल में उनकी कमी हमसे हर माता-पिता को सताती है. बेटियों का हंसना-खिलखिलाना किसे नहीं भांता, इसलिए मनाया जाता है डॉटर्स डे. ताकि आप अपनी बेटी के साथ पूरा साल न सही कम से कम एक दिन खास तरीके से बीता सकें. इस दिन को आप बेटियों को ढेर सारे सरप्राइसेज़ देकर तो सेलिब्रेट कर ही सकते हैं लेकिन अगर एक प्यारा सा मैसेज आप अपनी बेटी को देना चाहें तो शायद इससे ज़्यादा खास कोई गिफ्ट या सरप्राइस नहीं होगा. इस साल 26 सितंबर को बेटी दिवस मनाया जा रहा है. तो क्यों न आप भी अपनी बेटी को शेयर करें कुछ खास मैसेजेस, जिनके ज़रिए आप अपनी बेटी को स्पेशल होने का अहसास करा सकते हैं. 


बेटियां बाप की आंखों में छुपे ख़्वाब को पहचानती हैं
और कोई दूसरा इस ख़्वाब को पढ़ ले तो बुरा मानती हैं


बेटे भाग्य से होते हैं
पर बेटियां सौभाग्य से होती हैं


कौन कहता है की, दिल दो नही होते
पति की दहलीज पर बैठी, पापा की बेटी से पूछो


बेटी की हर ख्वाहिश पूरी नहीं होती
फिर भी बेटियां कभी भी अधूरी नहीं होती


मां-बाप के जीवन में ये दिन भी आता हैं
जिगर का टुकड़ा ही एक दिन दूर हो जाता हैं


लाख गुलाब लगा लो तुम अपने आंगन में
जीवन में खुशबू तो बेटी के आने से ही होगी


जरूरी नहीं रौशनी चिरागों से ही हो
बेटियां भी घर में उजाला करती हैं


वो शाख़ है न फूल अगर तितलियां न हो
वो घर भी कोई घर है जहां बच्चियां न हो


पराया होकर भी कभी पराई नही होती
शायद इसलिए
कभी पिता से हंसकर बेटी की बिदाई नही होती


बेटियां सब के मुक़द्दर में कहां होती हैं
घर खुदा को जो पसंद आए वहां होती हैं

लाइफस्टाइल से खबरें और भी हैं...

International Peace Day पर इन खास मैसेज को भेजकर दें विश्व शांति दिवस की बधाई

World Alzheimer's Day: 21 सिंतबर को है अल्‍जाइमर डे, जानिए इस बीमारी के लक्षण और बचाव

Immunity System बेहतर बनाने के 6 सबसे आसान तरीके, अपनाएंगे तो नहीं होंगे बीमार

IIFA Awards 2019: रेड कार्पेट पर छाया आलिया, कटरीना और सारा का गाउन लुक, साड़ी में नज़र आईं एवरग्रीन रेखा

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास