Shehnaaz Gill के बर्थ डे पर जानिए उनके कुछ स्पेशल हेयर लुक, जिन्हें हर लड़की ने किया खूब पसंद

आज शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का बर्थ डे है और इस मौके पर चलिए शहनाज के कुछ खास हेयर लुक के बारे में बताते हैं, जिन्हें हर लड़की कैरी करना चाहती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Shehnaaz Gill के बर्थ डे पर देखिए उनकी हेयर लुक बुक.
insta/shehnaazgill

Shehnaaz Gill Hair Look Book : आज शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का बर्थ डे हैं और वह हर दिल आज भी अजीज हैं. उन्होंने बिग बॉस में जो अपनी अलग पहचान बनाई थी. वह आज भी फैंस के बीच बरकरार है. शहनाज का चाहे बोलने का अंदाज हो या फिर उनका स्टाइल सबसे जुदा है. आज शहनाज गिल का बर्थ डे है. चलिए हम आज शहनाज गिल के कुछ फेमस हेयर स्टाइल से रूबरू करवाते हैं. वैसे शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) खुले बालों में नजर आएं या फिर पोनीटेल में उन पर हर हेयर स्टाइल सूट करता है. लेकिन आप भी उनके हेयर स्टाइल को कॉपी करना चाहते हैं. तो चलिए उनके कुछ फेमस हेय स्टाइल से रूबरू करवाते हैं. 

जब फैंस ने कहा हॉलिवुड स्टार लग रही हो

एक्ट्रेस शहनाज गिल ने जब वाइट बालों विग पहनकर फोटो शूट करवाया तो वह किसी हॉलिवुड स्टार से कम नहीं लग रही थीं. यही वजह है कि जैसे ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया तो उनके फैंस ने उन्हें हॉलिवुड स्टार से ही कंपेयर कर दिया. अगर आप भी अपनी पर्सनैलिटी पूरी तरह बदलना चाहती हैं, तो यह हेयर लुक कैरी कर सकती हैं. 

शहनाज का वेवी लुक 

शहनाज गिल ने जब नीले कलर की ड्रेस में ब्लू आईशैडो के साथ वेवी हेयर में फोटो शेयर किया, तो उनके इस अंदाज का हर कोई दीवाना हो गया. अगर आप भी कॉलेज या ऑफिस की किसी पार्टी में जाने का मन बना रही हैं. यह लुक कैरी कर सकती है. वेवी हेयर आपको बोल्ड लुक देने के लिए एकदम परफेक्ट हैं.   

Advertisement

टॉप बन है परफेक्ट हेयर लुक 

आप ऑफिस लुक कैरी करने का सोच रही हैं तो एक्ट्रेस शहनाज गिल का यह टॉप बन हेयर लुक कैरी करके छा सकती हैं. यह हेयर स्टाइल वेस्टर्न वियर पर खूब फबेगा. बस आपको मैसी हेयर बन करना है और फिर आप लगेंगी सबसे जुदा. शहनाज गिल ने यह लुक रेड कोट के साथ कैरी किया है.  

Advertisement

गर्ली लुक के लिए बेस्ट है पोनीटेल

आप कॉलेज गोइंग है और गर्लीश लुक के लिए कुछ डिफरेंट सर्च कर रही हैं. तो शहनाज गिल का ये हेयर स्टाइल आपके लिए ही है. आप आगे से बालों का फ्रिंज करवा सकती हैं और टॉप पर एक हाई पोनीटेल बनाकर यह लुक आप कैरी कर सकती हैं. बस फिर देर किस बात की, आज ही कैरी कीजिए आप इस लुक को और छा जाइए अपने कॉलेज में. 

Advertisement

सिंपल है पर बेस्ट है ये अंदाज  

वैसे तो एक्ट्रेस शहनाज गिल पर हर हेयर स्टाइल ही बेस्ट लगते हैं. लेकिन आप कुछ मैच्योर हेयर लुक ढूंढ रही हैं, तो शहनाज का यह हेयर लुक कॉपी कर सकती हैं. इसमें उन्होंने इसमें सारे बालों को जैल से बिल्कुल चिपका कर सीधी मांग निकाली है और सारे बाल पीछे बांधे हुए हैं. यह हेयर लुक ट्रडिशनल आउटफिट पर खूब फबता है.  

Featured Video Of The Day
Sambhal Bulldozer Action: अवैध निर्माण के विरुद्ध,पीले पंजे ने छेड़ा युद्ध! Yogi | Shubhankar Mishra