Halloween 2021: Halloween पर बॉलीवुड के इन सितारों से लें Scary मेकअप आइडियाज

Halloween Makeup Ideas: हैलोवीन फेस्टिवल की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इसे लेकर बॉलीवुड के सितारे भी चीख निकाल देने वाली तैयारियों में जुटे हैं. इसके लिए वे डरावने से डरावना लुक कैरी कर रहे है. अगर आप भी इस पार्टी का हिस्सा बनने वाले हैं और काफी स्केरी (Scary) लुक चाहते हैं तो बॉलीवुड के इन सितारों से मेकअप आइडियाज ले सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Halloween 2021: Halloween पर इन मेकअप आइडियाज से अपने लुक को बनाएं scary
नई दिल्ली:

हैलोवीन पश्चिमी देशों में मनाया जाने वाले खास त्योहार है, जिसका खुमार अब धीरे-धीरे कई देशों पर चढ़ने लगा है. हैलोवीन फेस्टिवल की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस फेस्टिवल का जादू हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक कई सितारों के सिर चढ़ा हुआ है. इसे लेकर बॉलीवुड के सितारे भी चीख निकाल देने वाली तैयारियों में जुटे हैं. इसके लिए वे डरावने से डरावना लुक कैरी कर रहे है. अगर आप भी इस पार्टी का हिस्सा बनने वाले हैं और काफी स्केरी (Scary) लुक चाहते हैं तो बॉलीवुड के इन सितारों से मेकअप आइडियाज ले सकते हैं. आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सितारे भी हैलोवीन लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते देखे जा रहे हैं. इस दिन लोग अजीबो-गरीब वेशभूषा के साथ-साथ डरावना मेकअप भी करते हैं. इन दिनों कई सितारों ने सोशल मीडिया पर अपने डरावने और खतरनाक लेक वाले फोटोज शेयर किये हैं, जिनसे आप आउटफिट से लेकर मेकअप आइडियाज ले सकते हैं.

हैलोवीन फेस्टिवल का जश्न

हर साल 31 अक्टूबर को मनाए जाने वाले इस फेस्टिवल का दुनिया भर में देखने को मिलता है. इस दौरान लोग कई तरह के मेकअप व ड्रेस के साथ 'भूत' बनते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हैलोवीन डे को आल हेलोस इवनिंग, आल हैलोवीन, आल होलोस ईव और आल सैंट्स ईव भी कहा जाता है. यह दिन सेल्टिक कैलेंडर का आखिरी दिन होता है, इसलिए सेल्टिक लोगों के बीच यह नए वर्ष की शुरूआत के रूप में मनाया जाता है. कई जगह लोग हैलोवीन डे के दिन पार्टी करते हैं और कई तरह के गेम खेलते हैं. इस दिन सबसे ज्यादा खेले जाना वाला गेम डंकिंग या एप्पल बोबिंग है, जिसे स्कॉटलैंड में डूंकिंग कहा जाता है. इसमें सेब एक टब या पानी के बड़े बेसिन में तैरते है और फिर प्रतिभागियों को अपने दांतों से इसे निकालना होता है.

Advertisement

आमिर खान की बेटी इरा खान ने सोशल मीडिया पर अपना हैलोवीन लुक वाली फोटोज शेयर की हैं. इरा ने आधे चेहरे को काला कर रखा है. साथ ही काले रंग का टॉप और जैकेट पहना है. इरा का ये लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

Advertisement

नेहा धूपिया ने बेटी मेहर को हैलोवीन थीम में सजाया. नेहा धूपिया की बेटी ने काले रंग की ड्रेस पहनी हुई हैं और साथ में एक झाड़ू भी लेकर बैठी हुई हैं. उन्होंने झाड़ू को भी रंग-बिरंगे स्टीकर से सजाया है.

Advertisement

वहीं, सोहा अली खान और कुणाल खेमू हैलोवीन थीम में नजर आए. उनके साथ बेटी इनाया भी दिखीं. इस मौके पर परिवार के तीनों सदस्यों ने एक जैसा नाइट सूट पहन रखा था. 

सोनम कपूर ने हैलोवीन लुक में हॉलीवुड अभिनेत्री मर्लिन मुनरो का लुक अपनाया है. सोनम ने काले रंग की ड्रेस के साथ बोल्ड रेड लिपस्टिक लगाई. उनके बाल हूबहू मर्लिन मुनरो स्टाइल में लग रहे हैं.

Featured Video Of The Day
PM Modi में वैश्विक शांतिदूत बनने के सभी गुण: Former Norwegian minister Erik Solheim