Care For Hair : बालों से जुड़ी ऐसी कई समस्याएं हैं, जिनके लिए लोग मेहंदी का सहारा लेना पसंद करते हैं. वैसे तो मेहंदी बालों को काला, शाइनी और मजबूत बनाने का काम करती है, लेकिन इसको लगाने का भी एक समय होता है. कई लोगों सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए भी बाल (Hair) डाई करने का शौक रखते है. मेहंदी (Mehendi) वैसे तो कई मायनों में बालों के लिए खास है. ये आपके बालों को डैंड्रफ से बचाने के साथ-साथ उन्हें मजबूत करने में भी मदद करती है. इसके साथ ही हेयर फॉल से बचने के लिए भी कई लोग मेहंदी का इस्तेमाल करते हैं. यह बालों (Hair) के लिए किसी टॉनिक से कम नहीं है. बालों को रंगने या कंडीशनिंग करने के लिए लोग कई घंटे बालों पर मेहंदी (Mehendi) लगाकर छोड़ देते हैं. यह तरीका नुकसानदायक हो सकता है. आज हम आपको इसी से जुड़ी कुछ खास टिप्स देने जा रहे हैं.
जानें कितनी देर लगाना है बालों में मेहंदी (Learn How Long To Apply Mehendi In Hair)
अक्सर कई लोग अच्छे रिजल्ट के खातिर घंटों बालों में मेहंदी (Mehendi) लगाकर छोड़ देते है, जो की गलत आदतों में से एक है. इससे आपके बाल (Hair) तो ड्राई होंगे ही उनका टेक्सचर भी खराब हो सकता है. बालों को कलर के लिए डेढ़ घंटे से ज्यादा बालों (Hair) पर मेहंदी लगाये रखने की गलती ना करें. बालों में मेहंदी (Mehendi) लगाये रखने के लिए डेढ़ घंटे पर्याप्त है. इसके साथ ही बालों को कंडीशनिंग करने के लिए सिर्फ 45 मिनट बाद ही बाल धो लें.
Hair Care Tips : इतने समय बालों में मेहंदी लगाने के फायदे
मेहंदी लगाने के बाद ये काम है जरूरी (Do This After Applying Mehndi)
- अगर आपने सिर पर मेहंदी (Mehendi) लगाई है तो सूखने के बाद उसे शैंपू से अच्छी तरह बाल धोएं.
- शैंपू के बाद बालों (Hair) को अच्छी तरह सुखाना ना भूलें.
- बाल सूखाने के बाद उनमें कोई भी आपका पसंदीदा तेल लगाना ना भूलें.
- मेहंदी घोलते समय आप उसमें अपना मनपसंद तेल मिलाकर उसे अपने बालों में लगा सकते हैं, क्योंकि मेहंदी (Mehendi) बालों को ड्राई बनाती है, उससे बचने के लिए ये आप इस ट्रिक को आजमा सकते हैं.
- आप चाहें तो मेहंदी में दही मिलाकर भी बालों में लगा सकते हैं, ये आपके बालों को अच्छी तरह कंडीशनिंग करने में मदद करेगा.
- ध्यान रखें केमिकल युक्त मेहंदी (Mehendi Powder) पाउडर के इस्तेमाल से बचें.