Hair Care Tips: झड़ते बालों से हैं परेशान, तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खा

Hair Care:  असमय बाल झड़ने से लोग अपनी उम्र से ज्यादा उम्र के नजर आने लगते हैं. अगर आप भी झड़ते बालों की समस्या से परेशान  (Hair Fall Problem Treatment) हैं तो हम आपको कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Hair Care Tips: झड़ते बालों को रोकने के लिए आजमाएं ये नेचुरल तरीके
नई दिल्ली:

बालों का झड़ना (Hair Fall Problem) एक आम समस्या बन चुकी है. आज हर दूसरा व्यक्ति झड़ते बालों और बालों से जुड़ी समस्याओं से परेशान है. वहीं सर्दियों में तो बालों को और ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है. बाल झड़ने के कई कारण हो सकते है. अक्सर बिजी लाइफस्टाइल (Lifestyle), गलत खानपान और प्रदूषण हमारे बालों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. कई बार खुद को समय न दे पाने के कारण अक्सर बालों की वैसी केयर नहीं हो पाती, जो उनकी होनी चाहिए. बदलता मौसम बालों से संबंधित कई समस्याओं का कारण बन सकता है. वैसे तो झड़ते बालों (Hair Fall) की समस्या को रोकने के लिए बाजारों में कई तरह के प्रोडक्ट्स मौजूद है, लेकिन कई बार इन प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल आपके बालों के लिए नुकासानदायक साबित हो सकता है. ऐसे में आप कुछ घरेलू नुस्खों (Home Remedies For Hair) की मदद से अपने बालों से जुड़ी समस्याओं से निजात पा सकते हैं. खास बात यह है कि इससे कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा और बाल हेल्दी भी रहेंगे.

बाल झड़ने के कारण | Causes Of Hairfall In Hindi

  • असंतुलित आहार.
  • गलत जीवनशैली.
  • दवाओं के दुष्प्रभाव के कारण.
  • गंभीर संक्रमण या इंफेक्शन.
  • शारीरिक तनाव से 2 या 3 महीने के बाद बालों का झड़ना एक सामान्य प्रक्रिया है.
  • हार्मोन स्तर में आकस्मिक बदलाव के बाद भी ये हो सकता है.
  • स्त्रियों में शिशु को जन्म देने के बाद यह होता है.
  • खान-पान में परहेज करने पर.
  • महिलाओं में मासिक धर्म में बहुत ज्यादा रक्तस्राव होने पर.
  • सिर की त्वचा में फफूंद से संक्रमण हो जाता है तो बीच-बीच में बाल झड़ते है.

Photo Credit: iStock

बालों का झड़ना रोकने के घरेलू उपाय | Home Remedies For Hair Fall Treatment In Hindi

बालों की करें तेल से मसाज

बालों में तेल से मसाज जरूर करना चाहिए. यह आपके बालों की ग्रोथ के लिए भी जरूरी है. बालों और सिर की ठीक तरह से तेल से मालिश करने से बालों के रोम में खून का प्रवाह बढ़ जाता है, जिससे बालों की जड़ें भी मजबूत होने लगती हैं और बालों का झड़ना धीरे-धीरे कम होने लगता है.

प्याज का रस

झड़ते बालों की समस्या से निजात पाने के लिए आप प्याज के रस इस्तेमाल कर सकते हैं. यह न सिर्फ बालों की मजबूती बढ़ाने में मदद करता, बल्कि स्कैल्प को भी साल रखता है. इसके लिए आप स्कैल्प पर रूई की मदद से प्याज का रस लगाए और हल्के हाथों से मसाज करें. करीब 30 मिनट बाद साफ पानी से बालों को धो लें.

Advertisement

करी पत्ता

बालों को असमय सफेद होने से बचाने के अलावा करी पत्ता बालों की ग्रोथ में भी मदद करता है. इसके लिए आपको मुट्ठी भर करी पत्ते लेने हैं. इसे एक बर्तन में डालना है. अब इसमें आधा कप नारियल तेल मिला लें. इसके बाद दोनों चीजों को एक पैने में डालकर अच्छे से गर्म कर लेना है. जब तक ये काला न हो जाए. इसके बाद तेल को छान लें और अपने स्कैल्प पर लगाएं. इसे करीब एक घंटे के लिए छोड़ दें. बाद में इसे माइल्ड शैंपू से धो लें और फिर कंडीशनर लगाएं.

Advertisement

एलोवेरा भी है कारगर

सेहत के साथ-साथ एलोवेरा आपके बालों के लिए भी फायदेमंद है. एलोवेरा आपके हेयर फॉल को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है. इसके लिए आप फ्रेश एलोवेरा की पत्ती ले लें. इसे बीच से काटकर उसके गूदे को निकाले लें और उसे बालों की जड़ों में लगाकर हल्की मसाज करें. करीब आधे घंटे बाद पानी से धो दें. जल्द ही आपको परिणाम देखने को मिल जाएंगे.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Asanas for Lungs, Breathing Problem | 5 योगासन जो फेफड़े बनाएंगे मजबूत

Featured Video Of The Day
Top 10 Headlines: संसद में आज भी हंगामे के आसार | Parliament Winter Session | Amit Shah