हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब के ये 5 नुस्खे आजमा लिए तो घने, मुलायम, लंबे और सिल्की हो जाएंगे बाल

Jawed Habib Tips : क्या आप भी घने, मुलायम, लंबे और सिल्की बाल चाहते हैं, तो बस जावेद हबीब के इन 5 नुस्खों को आजमा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Jawed habib tips for hair fall control : एक्सपर्ट जावेद हबीब से जानें बालों का झड़ना कैसे करें बंद.

Jawed Habib Hair Growth TIps:जब भी हेयर केयर (Hair Care) की बात आती है तो लोग मेडिकल ट्रीटमेंट्स (Medical Treatments) की जगह होम रेमेडीज (Home Remedies) को तवज्जो देते हैं. एक्सपर्ट्स भी मानते हैं कि अगर सही तरीके से घर में ही बालों की देखभाल की जाए तो इसे झड़ने से और डैमेज होने से बचाया जा सकता है. इसी तरह से मशहूर हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब (Jawed Habib)का भी मानना है कि अगर आप घर में ही बालों की केयर करें, तो बालों के झड़ने को काफी हद तक कम किया जा सकता है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं जावेद हबीब के 5 ऐसे नुस्खे जिससे आप बालों से जुड़ी हर समस्या का समाधान कर सकते हैं.

 वेट लॉस जर्नी में इस तरीके से खाएंगी मखाना तो 32 की कमर 1 महीने में हो जाएगी 28

झड़ रहे हैं बाल तो जावेद हबीब कि ये होम रेमेडी दिखाएगी कमाल (Try These Jawed Habib Home Remedies For Hair Care)

हफ्ते में दो बार लगाएं ये तेल 
जावेद हबीब का मानना है कि अगर हफ्ते में दो बार गुनगुने नारियल के तेल से स्कैल्प की मसाज की जाए, तो इससे बालों का झड़ना काफी हद तक कम किया जा सकता है, क्योंकि ये बालों को न्यूट्रिशन देता है और इसे अंदर से मजबूत बनाता है.

आंवला बनाएगा बालों को मजबूत 


हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब के मुताबिक आंवला खाने से बालों को मजबूती मिलती है. ये एक नेचुरल इनग्रेडिएंट है, जो बालों को अंदर से मजबूत करता है. आप आंवला खा सकते हैं, इसका जूस पी सकते हैं या फिर इसकी कैंडी का सेवन भी कर सकते हैं.

Advertisement

ग्रीन टी करेगी बालों को मजबूत 


ग्रीन टी के बेनिफिट्स तो आप सभी जानते होंगे, ये वेट लॉस से लेकर स्किन प्रॉब्लम को दूर करने में यह काफी मददगार होती है. लेकिन आपको बता दें कि जावेद हबीब कहते हैं कि अगर आप रोजाना ग्रीन टी पीते हैं, तो इससे बालों की रीग्रोथ होती है और जहां गंजापन हो रहा है वहां पर बाल दोबारा आने लगते हैं.

Advertisement

हफ्ते में एक बार लगाएं एलोवेरा 


मशहूर हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब का मानना है कि अगर आप अपने हेयर फॉल को रोकना चाहते हैं, तो इसके लिए एलोवेरा भी बहुत कारगर है. आप एलोवेरा जेल या ताजा एलोवेरा का पल्प निकालकर इससे अपने स्कैल्प की मसाज कर सकते हैं, इससे बालों की रीग्रोथ होती है.

Advertisement

प्याज का रस करेगा मैजिक 


जी हां प्याज में सल्फर पाया जाता है जो हमारे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को ठीक करता है और ब्लड सर्कुलेशन ठीक होने से बालों की ग्रोथ भी होती है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: दिल्ली के Tughlakabad की जनता से NDTV रिपोर्टर से क्या बताया? | NDTV India