Guru Nanak Jayanti Wishes: गुरु पर्व की लख-लख बधाइयां, ये सेलिब्रिटी फैंस को दे रहे हैं गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं

सिख धर्म में गुरु पर्व का बहुत महत्व है. हर साल कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि के दिन गुरु नानक जयंती मनाई जाती है. इस मौके पर कई सेलिब्रिटी अपने फैंस को दे रहे हैं गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Guru Nanak Jayanti Wishes: इन सेलिब्रिटी ने अपने फैंस को दीं गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं
नई दिल्ली:

सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव की 552वीं जयंती आज (19 नवंबर) बड़ी ही धूमधाम से मनाई जाएगी. इस दिन आयोजित होने वाली सभाओं में गुरु नानक देव के द्वारा दी गई शिक्षाओं के बारे में बताया जाता है और गुरु ग्रंथ साहिब पाठ किया जाता है. सिख धर्म में गुरु नानक जयंती बहुत बड़ा त्योहार माना जाता है. गुरु नानक जी सिख धर्म के संस्थापक और पहले सिख गुरु थे. गुरु नानक जयंती उत्सव पूर्णिमा दिवस से दो दिन पहले शुरू हो जाता है, जिसमें अखंड पाठी, नगर कीर्तन जैसे अनुष्ठान शामिल हैं, इसे प्रकाश उत्सव या गुरु परब भी कहा जाता है. इस मौके पर कई सेलिब्रिटी अपने फैंस को दे रहे हैं गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं.

इन सेलिब्रिटी ने दीं गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं (These celebrities wished Guru Nanak Jayanti)

गुरु नानक जयंती पर भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने  कू (Koo App) किया, 'उनकी शिक्षाएं हमें प्रेरणा दें और उनका आशीर्वाद हम पर बना रहे. सभी को गुरु परब की शुभकामनाएं.'

Advertisement

Advertisement

प्रकाश उत्सव के मौके पर क्रिकेटर हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने कू (Koo App) किया, 'मेरी कामना है कि वाहे गुरु आप सभी पर अपना आशीर्वाद बरसाए #gurunanakjayanti'.

Advertisement

Advertisement

क्रिकेटर पीयूष चावला (Piyush Chawla) ने कू (Koo App) किया, 'गुरु नानक जयंती के पावन अवसर पर आप सभी के अच्छे स्वास्थ्य, समृद्धि और खुशियों की कामना करता हूं.'

'रामायण' में श्री राम का रोल प्ले करने वाले अरुण गोविल (Arun Govil) ने कू (Koo App) किया, 'कर्ता करे ना कर सके, गुरु करे सब होय।
सात द्वीप नौ खंड में गुरु से बड़ा ना कोय।। आप सभी को कार्तिक पूर्णिमा और गुरु नानक जयंती की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ.'

गुरु नानक की शिक्षाएं

  • परम-पिता परमेश्वर एक है.
  • हमेशा एक ईश्वर की साधना में मन लगाओ.
  • दुनिया की हर जगह और हर प्राणी में ईश्वर मौजूद हैं.
  • ईश्वर की भक्ति में लीन लोगों को किसी का डर नहीं सताता.
  • ईमानदारी और मेहनत से पेट भरना चाहिए.
  • बुरा कार्य करने के बारे में न सोचें और न ही किसी को सताएं.
  • हमेशा खुश रहना चाहिए, ईश्वर से सदा अपने लिए क्षमा याचना करें.
  • मेहनत और ईमानदारी की कमाई में से जरूरत मंद की सहायता करें.
  • सभी को समान नज़रिए से देखें, स्त्री-पुरुष समान हैं.
Featured Video Of The Day
Jharkhand Assembly Elections: झारखंड में घुसपैठ असली मुद्दा- Bokaro से BJP MLA Biranchi Narayan