अमेजन की सेल में किचन अप्लायंसेज पर पाएं बेस्ट ऑफर, देखें लिस्ट

अमेजन सेल में होम गुड्स से लेकर किचन अप्लायंसेज पर बेस्ट ऑफर्स मिल रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
अमेजन सेल में किचन अप्लायंसेज पर पाएं बेस्ट ऑफर्स

त्योहारों का सीजन करीब है और ऐसे में खरीदारी का शुरू होना लाजमी है. खरीदारी में जेब पर ज्यादा बोझ न पड़े इसलिए अमेजन आपके लिए फेस्टिवल सेल लाया है जो 9 अगस्त तक जारी रहेगी. इस सेल में होम गुड्स से लेकर किचन अप्लायंसेज पर बेस्ट ऑफर्स मिल रहे हैं. इतना ही नहीं क्लोथिंग पर भी अमेजन बेस्ट ऑफर्स के साथ सेल लेकर आया है. किचन अप्लायंसेज की बात की जाए तो यहां करीब 50 फीसदी तक की छूट दी जा रही है. देखें लिस्ट...

इन 7 किचन अप्लायंसेज पर मिल रही है बेहतरीन छूट

1. Morphy Richards Oven Toaster Grill :

ये टोस्टर स्टेनलेस स्टील से बना है और इसके साथ आपको ओटीजी, बेकिंग ट्रे, क्रंब ट्रे, स्पाइस होल्डर और दूसरी चीजें भी मिलेंगी.

आप इसे 15 फीसदी के डिस्काउंट के साथ 13,590 रुपये में खरीद सकते हैं.

2. Pigeon by Stovekraft Electric Kettle :

इस इलेक्ट्रीक केटल की खासियत है कि इस पर मिनटों में सूप बनाए जा सकते हैं. साथ ही इसमें ड्राई प्रोटेक्शन का फीचर भी दिया गया है.

Advertisement

इसे आप 799 रुपये में खरीद सकते हैं.

3. Kuvings professional Juicer :

ये एक बेहतरीन जूसर है जिसके ब्लेड इससे दूसरे जूसर से काफी अलग बनाते हैं. इस खरीदने में न लगाएं देरी.

Advertisement

आप इसे 50 फीसदी की छूट के साथ 16,400 रुपये में खरीद सकते हैं.

4. HUL Pureit Eco Water Purifier :

इस वाटर प्यूरिफायर में पानी को साफ करने के 7 स्टेज मौजूद हैं. ये आपको जरूरी मिनरल के साथ साफ पानी देने की भी गारंटी देता है. इसका डिजाइन बेहतरीन है.

Advertisement

इसे आप सेल में 13499 रुपये में खरीद सकते हैं.

5. Wonderchef Power Gastove : 

ये गैस स्टोव मजबूत ब्लैक ग्लास के साथ बना  है. इसे साफ करना काफी आसान है. साथ ही इसमें कई बेहतरीन फीचर मौजूद हैं, जो आपको काफी पसंद आएंगे.

Advertisement

इसे आप 75 फीसदी की छूट के साथ 1749 रुपये में खरीद सकते हैं.

6. KENT Supreme Lite Water purifier :

केंट के वाटर प्यूरिफायर की बात ही अलग है. ये केमिकल, बैक्टीरिया, वायरस और नमक को पानी से अलग करके उसे 100 फीसदी साफ और पीने योग्य बनाता है.

इसे आप 12749 रुपये में खरीद सकते हैं.

7. Thermador 2 Burner Gas Stove :

2 बर्नर वाला ये गैस स्टोव काफी हैवी ड्यूटी पैन के साथ बनाया गया है. इसकी ब्लैक कोटिंग लाजवाब है. साथ ही ये लॉन्ग लास्टिक यूज के लिए बनाया गया है.

इसे आप 83 फीसदी की छूट के सात 1399 रुपये में खरीद सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Champions Trophy Final: भारत 12 साल बाद फिर बना चैंपियंस ट्रॉफी का बादशाह | NDTV India