त्योहारों के इस मौसम में करवाएं वाइन फेशियल, चेहरे पर आएगा इंस्टेंट ग्लो, ये मिलेंगे फायदे

हर लड़की की ख्वाहिश होती है कि त्योहार के दिन उसका चेहरा खिला-खिला और बेदाग नजर आए. मेकअप से चेहरे के दाग धब्बे छुपाए तो जा सकते हैं लेकिन अगर चेहरे पर नेचुरल ग्लो हो तो क्या ही कहने. इसके लिए जरूरी है आप वाइन फेशियल करवाएं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
त्योहारों के इस मौसम में करवाएं वाइन फेशियल, चेहरे पर आएगा इंस्टेंट ग्लो, ये मिलेंगे फायदे
वाइन में एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं जो हमारी स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं.

त्योहारों का सीजन चल रहा है और इन त्योहारों में हर कोई खूबसूरत नजर आने की कवायद में रहता है. दिवाली हो या भाई दूज या फिर सुहागिनों का त्योहार करवा चौथ आप सबसे जुदा और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं. साथ ही हर लड़की की ख्वाहिश होती है कि त्योहार के दिन उसका चेहरा खिला-खिला और बेदाग नजर आए. मेकअप से चेहरे के दाग धब्बे छुपाए तो जा सकते हैं लेकिन अगर चेहरे पर नेचुरल ग्लो हो तो क्या ही कहने. आप भी अगर चाहती हैं कि आपके चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो नजर आए तो वाइन फेशियल ट्राई कर सकती हैं. आपके चेहरे पर दाग धब्बे आ गए हैं या फिर धूल मिट्टी की वजह से चेहरे पर ग्लो नहीं रहा तो आप त्योहारों से पहले वाइन फेशियल करा सकती हैं, इससे आपके चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो नजर आएगा. रेड वाइन त्वचा के लिए औषधि की तरह काम करती है. चलिए जानते हैं कि वाइन फेशियल के कौन-कौन से फायदे होते हैं.

ग्लोइंग स्किन
वाइन में एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं जो हमारी स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं. रेड वाइन से फेस बिल्कुल साफ नजर आएगा और ग्लो भी दिखेगा. ऐसे में वाइन फेशियल करा लिया तो मेकअप पर न तो ज्यादा टाइम देना होगा न ही ब्यूटी प्रोडक्ट्स के लिए ज्यादा खर्च ही करना होगा.

एजिंग साइन रोकने में सहायक
आप वाइन फेशियल करवाती हैं तो इससे आपकी स्किन का लचीलापन बना रहता है. ये फेस पर बारीक रेखाएं, झुर्रियों और दाग-धब्बे को नहीं होने देता. इससे आप अपना पहले वाला ग्लो पा सकती हैं और इन त्योहारों में अपनी चमक बढ़ा सकती हैं.
 

Advertisement

मुहांसों की समस्या होगी कम
वाइन फेशियल से चेहरे पर हुए कील-मुंहासों के दाग भी हल्के पड़ जाते हैं और भविष्य में दोबारा मुंहासे आने की संभावना भी कम होती है. बेदाग त्वचा पाने के लिए वाइन फेशियल ऐसा विकल्प है जो आपको तुरंत रिजल्ट देता है.
 

Advertisement

टैनिंग होगी दूर
वाइन में मौजूद अल्कोहल आपके फेस पर मौजूद गंदगी को साफ करता है, इससे टैनिंग को दूर करने में हेल्प मिलती है. आपकी फेस की स्किन एक ही कलर की नजर आने लगती है.

साफ होगी डेड स्किन 
डेड स्किन हमारे चेहरे की खूबसूरती को ढक देते हैं, इन्हें हटाने के लिए वाइन फेशियल लें या फिर अंगूर के छिलकों को मैश कर इसे वाइन के साथ स्क्रब के तौर पर यूज करें इससे चेहरे पर मौजूद डेड स्किन साफ हो जाती है और चेहरे पर ग्लो लौट आता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: मोदी सरकार का करारा जवाब, अटारी बॉर्डर बंद,सेना को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश