जेनेलिया डिसूजा के स्पोर्टी लुक से नहीं हटेंगी आपकी नज़रें, देखकर आप भी कहेंगे Cool Mom

जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. जिनमें वो स्पोर्टी लुक में नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जेनेलिया डिसूजा के स्पोर्टी लुक से नहीं हटेंगी आपकी नज़रें, देखकर आप भी कहेंगे Cool Mom

जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. जिनमें वो स्पोर्टी लुक में नजर आ रही हैं. वैसे तो जेनेलिया को देखकर कोई भी ये नहीं कह सकता कि वो दो बच्चों की मां हैं, लेकिन इन तस्वीरों को देखकर तो कोई भी धोखा खा जाएगा. जी हां. इन फोटोज में जेनेलिया बेहद यंग दिख रही हैं.

देखें Photos:

अपनी लेटेस्ट फोटो में जेनेलिया ने रेजिना जॉर्ज का गुलाबी ट्रैकसूट-पहने हुए नजर आ रही हैं. इस ट्रैकसूट में वो बेहद कूल और खूबसूरत लग रही हैं. उनका ये लुक काफी कूल और स्पोर्टी है. वैसे तो जेनेला अक्सर अपने पति एक्टर रितेश देशमुख के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करती रहती हैं. लेकिन, इस बीच वो अपने लिए भी टाइम निकाल ही लेती हैं.

अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में, जेनेलिया व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक लेहर एस्क पैंट में नजर आ रही हैं. शर्ट को उन्होंने कोहनी के पर चढ़ाया हुआ है. इस स्पोर्टी आउटफिट के साथ उन्होंने एक चेन नेकलेस और जड़े हुए सफेद स्नीकर्स पहने हैं. मेकअप की बात करें, तो रेड लिपस्टिक और शाइनी मेकअप के साथ उन्होंने स्लीक हाई पोनीटेल की है. जेनेलिया ने इसे कैप्शन दिया "आई एम दैट किंडा मॉम" और अगर यहां वो वह स्पोर्टी कूल होने की बात कर रही हैं, तो हम निश्चित रूप से इससे सहमत हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Oarfish: Mexico में आने वाली है तबाही! समुद्र से निकली मछली लाई क्या संदेश? | NDTV India