कब मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे? जानें क्या है इसका इतिहास

फ्रेंडशिप डे को दुनियाभर के कई देशों में मनाया जाता है. हालांकि, परागुआ ऐसा देश है, जहां पहली बार 1958 में अंतराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे मनाए जाने का प्रस्ताव पेश किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2021) मनाया जाता है.
नई दिल्‍ली:

फ्रेंडशिप डे को दुनियाभर के कई देशों में मनाया जाता है. यह दिन मुख्य रूप से दोस्ती का जश्न मनाने के लिए सेलिब्रेट किया जाता है. इस साल फ्रेंडशिप डे  1 अगस्त को मनाया जा रहा है. दरअसल, हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. इस मौके पर दोस्त एक दूसरे को गिफ्ट्स देते हैं या फिर पार्टी करते हैं. इसके अलावा भारत में स्कूलों के बच्चे एक दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड्स भी गिफ्ट करते हैं. इसके लिए बच्चे एक महीने पहले से ही अपनी पॉकेट मनी बचाना शुरू कर देते हैं और फिर अपनी सेविंग्स से अपने दोस्तों के लिए फ्रेंडशिप बैंड्स खरीदते हैं.

आप भी जानें कैसे हुई फ्रेंडशिप डे की शुरुआत
दरअसल, फ्रेंडशिप डे को दुनियाभर के कई देशों में मनाया जाता है. हालांकि, परागुआ ऐसा देश है, जहां पहली बार 1958 में अंतराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे मनाए जाने का प्रस्ताव पेश किया गया. लेकिन माना जाता है कि 1930 में जॉयस हॉल ने हॉल्मार्क कार्ड्स से इसकी शुरुआत की थी. इसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने 30 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाने का ऐलान किया. लेकिन भारत में अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. 

अलग-अलग दिन होते हैं फ्रेंडशिप डे
दुनियाभर के देशों में अलग-अलग दिन फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र संघ ने 30 जुलाई को अंतराष्ट्रीय फ्रेंडिशप डे मनाए घोषित किया था. हालांकि, भारत समेत कई दक्षिण एशियाई देशों में अगस्त के पहले रविवार को ही फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. ओहायो के ओर्बलिन में 8 अप्रैल को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है.
तो आप भी अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप डे विश कीजिए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: New Delhi विधानसभा क्षेत्र से पहली बार वोट देने को बेताब ये 40 नेत्रहीन वोटर