Kitchen Cleaning Hacks : किचन के ऑयली कैबिनेट की सफाई के लिए अपनाएं ये टिप्‍स, झटपट दूर हो जाएंगे दाग-धब्‍बे

Kitchen Cleaning Hacks : अक्सर तेल की चिकनाई किचन के कैबिनेट पर जम जाती है. ऐसा ही कुछ हाल आपके रसोई घर का भी है तो कुछ बहुत ही आसान हैक्स से आप इसे साफ कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं ऐसे आसान तरीकों के बारे में जिससे आप किचन के कैबिनेट को आसानी से साफ कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नींबू और बेकिंग सोडा बहुत ही बढ़िया क्लीनिंग एजेंट हैं.

Kitchen Cleaning Hacks : हर महिला चाहती है कि उसका किचन चमचमाता हुआ दिखे, लेकिन ऐसा करना आसान नहीं होता, पसीने छूट जाते हैं लेकिन फिर भी किचन की ठीक से सफाई नहीं हो पाती. लगातार खाना बनाने के कारण तेल की चिकनाई किचन के कैबिनेट पर जम जाती है. ऐसा ही कुछ हाल आपके रसोई घर का भी है तो कुछ बहुत ही आसान हैक्स से आप इसे साफ कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं ऐसे आसान तरीकों के बारे में जिससे आप किचन के कैबिनेट को आसानी से साफ कर सकते हैं.

बेकिंग सोडा और नींबू 
आपको बता दें कि नींबू और बेकिंग सोडा बहुत ही बढ़िया क्लीनिंग एजेंट हैं. ये दोनों मिलकर किचन में जमी हुई जिद्दी मोटी ऑयली परत को हटाने में मदद करते हैं. इसके लिए सबसे पहले गर्म पानी लीजिए और उसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा मिला लीजिए, अब इसमें करीब दो बड़े चम्मच नींबू का रस मिलाइए. इसके बाद इसे किचन कैबिनेट पर स्प्रे कर दीजिए. 2 से 3 मिनट के बाद इसे कपड़े से साफ कर लीजिए. यह कैबिनेट को पूरी तरह चमका देगा.

सफेद सिरका और गर्म पानी

व्हाइट विनेगर यानी कि सफेद सिरका भी बहुत ही अच्छा क्लीनिंग एजेंट है. इसके इस्तेमाल के लिए एक बोतल में 3 से 4 चम्मच सिरका डालकर अब इसमें गर्म पानी मिलाएं. इसे किचन कैबिनेट पर स्प्रे करें, फिर करीब 25 या 30 मिनट के लिए छोड़ दें. आधे घंटे का समय बीत जाने पर उसे सूती कपड़े की मदद से साफ कर लें. कुछ ही समय में आपका रसोई घर चमचमा उठेगा.  

डिशवॉशिंग लिक्विड 
 डिशवॉशिंग लिक्विड केवल बर्तन ही नहीं साफ करता बल्कि किचन कैबिनेट पर जमी ऑयली परत को भी साफ करने में मदद करता है. इसके लिए आपको सबसे पहले एक कटोरी में गर्म पानी लेना है, अब इसमें डिशवॉशिंग लिक्विड डाल लीजिए. एक स्पंज को कटोरी के पानी में भिगो पर किचन कैबिनेट को साफ करें. थोड़ी ही देर में आप देखेंगे कि आपका किचन कैबिनेट पहले से काफी साफ-सुथरा दिख रहा है. 

Featured Video Of The Day
Sambhal के बाद Bulandshahr के Muslim इलाके में मिला 32 साल पुराना Mandir, जानें क्यों हुआ था बंद?