कपड़े या हेयर स्‍टाइल से नहीं, अपने बिहेवियर से बनें एलिगेंट, अपनाएं ये 5 बॉडी लैंग्वेज हैक्‍स, हर कोई करेगा आपकी तारीफ

अगर आप एलिगेंट लुक क्रिएट करना चाहते हैं तो इन 5 बॉडी लैंग्वेज हैक्‍स को आज से फॉलो करें. यकीन मानिए आपको महंगे कपड़े या स्टाइलिश हेयर कट की नहीं पड़ेगी जरूरत.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
हम आपको कुछ ऐसे बॉडी लैंग्वेज हैक्‍स के बारे में बताते हैं जो आपको एलिगेंट लुक क्रिएट करने में मदद कर सकता है.

How To Look Elegant: आप अपने रंग ढंग या कपड़ों की वजह से नहीं, बल्कि आपका लोगों के साथ कैसा व्‍यवहार है, आपकी सोच कैसी है और आपका किसी चीज को लेकर नजरिया कैसा है, ये सारी चीजें आपको एलिगेंट(elegant) बनाने का काम करती हैं. जी हां, बॉडी लैंग्वेज एक्‍सपर्ट भी ऐसा ही मानते हैं. आप किस तरह दिखते हैं इससे कहीं ज्‍यादा,आपका आत्‍मविश्‍वास और बर्ताव आपको एलिगेंट लुक देने का काम करता है. तो आइए आज हम आपको कुछ ऐसे बॉडी लैंग्वेज हैक्‍स(body language hacks) के बारे में बताते हैं जो आपको एलिगेंट लुक क्रिएट करने में मदद कर सकता है.

बच्चों के स्कूल के रिपब्लिक डे फंक्शन में जाने के लिए ऐसे हों तैयार, ये आउटफिट करें वियर

एलिगेंट दिखने के लिए बॉडी लैंग्वेज हैक्‍स (body language hacks that make you look elegant)

पोस्चर सही रखें

अगर आप अपने पोस्चर को सही रखते हैं, कमर गर्दन सीधा रखकर लोगों से बातचीत करते हैं, बातचीत के दौरान आपकी गर्दन झुकी नहीं रहती है और आपका कंधा टाइट रहता है तो यह आपके आत्‍मविश्‍वासी व्‍यवहार को बताता है. एलिगेंट दिखने के लिए यह जरूरी है.

आई कॉन्‍टैक्‍ट जरूरी

कई लोग आंखों में देखकर बातचीत करने से घबराते हैं और यहीं उनका कॉन्फिडेंट लुक डगमगाता दिखता है. इसलिए लोगों की आंखों में आंखें डालकर बात करें. लेकिन उनको घूरने से बचें.

Advertisement

अपने हाव भाव पर रखें ध्‍यान

कुछ भी ऐसी हरकत करने से बचें जो आपके व्‍यवहार को गलत तरीके से पेश करे. हमेशा शांति से बात करें, हड़बड़ाहट से बचें, बातचीत में स्थिरता रखें और लोगों की बातों को ध्‍यान से सुनें.

Advertisement

बनावटी मुस्‍कुराहट से बचें  

जब आप अंदर से मुस्‍कुराते हैं तो आपके चेहरे पर एक ग्‍लो आता है और आंखों में चमक आती है. आपके चेहरे का यह एक्‍सप्रेशन आपको अधिक फ्रेंडली दिखाता है.

Advertisement

पहनावे पर रखें ध्‍यान

आपके व्यवहार के साथ आपका पहनावा भी आपके नेचर को एक्सप्रेस करने का काम करता है. इसलिए आप हमेशा अपने साइज, शेप और ओकेजन के हिसाब से ही ड्रेस का चुनाव करें.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Patna में Film Pushpa 2 के Trailer Launch Event में Allu Arjun ने किया Fans का शुक्रिया
Topics mentioned in this article