Beauty Tips: इन नेचुरल तरीकों से हटाएं अपना मेकअप, नहीं होगा साइड इफेक्ट

मार्केट में मिलने वाले मेकअप रिमूवर लगाने से कई बार चेहरे पर एलर्जी हो जाती है वहीं अगर मेकअप ठीक से नहीं निकला तो वो भी स्किन को नुकसान पहुंचाता है. ऐसे में यदि आप नेचुरल चीजों का इस्तेमाल कर मेकअप रिमूव करते हैं तो ऐसी परेशानी का डर नहीं रहेगा.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
आप नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करें मेकअप हटाने में.

चेहरा खूबसूरत दिखे इसलिए हम सभी तरह-तरह के कॉस्मेटिक्स अपने फेस पर लगाते हैं. मेकअप के बाद चेहरा खूबसूरत भी दिखने लगता है. किसी पार्टी या फंक्शन में जाना हो तो मेकअप करने में काफी समय लग जाता है लेकिन उससे भी अधिक झंझट का काम होता है मेकअप उतारना. मार्केट में मिलने वाले मेकअप रिमूवर लगाने से कई बार चेहरे पर एलर्जी हो जाती है वहीं अगर मेकअप ठीक से नहीं निकला तो वो भी स्किन को नुकसान पहुंचाता है. ऐसे में यदि आप नेचुरल चीजों का इस्तेमाल कर मेकअप रिमूव करते हैं तो आपका मेकअप भी हट जाएगा और चेहरे पर कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा. 

Photo Credit: iStock

मेकअप रिमूव करने के नेचुरल तरीके


 एलोवेरा जेल 
एलोवेरा जेल स्किन के लिए टॉनिक का काम करता है. ये एक मॉइश्चराइजर का भी काम करता है साथ ही स्किन से दाग-धब्बों को भी हटाता है. मेकअप रिमूवर के तौर पर भी एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं. आंखों पर से मेकअप हटाने के लिए भी एलोवेरा का इस्तेमाल करना बढ़िया ऑप्शन है. मार्केट वाले रिमूवर कई बार आंखों में इरिटेशन पैदा करते हैं.
 

हनी 
हनी एक अच्छे क्लींजर का काम करता है. इससे चेहरे में लगा मेकअप आसानी से हट जाता है. इसके साथ ही हनी से फेस की स्किन हाइड्रेट भी रहता है. हनी चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाता है और स्किन को मुलायम भी रखता है.  

Advertisement

 नारियल तेल 
आप मेकअप उतारने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल बिना किसी साइड इफेक्ट के डर के कर सकती हैं. आपका वाटरप्रूफ मेकअप इससे आसानी से उतर जाएगा और चेहरा भी सॉफ्ट बना रहेगा.

जैतून का तेल 
जैतून का तेल हर तरह की स्किन के लिए फायदेमंद होता है. आप अपने चेहरे से मेकअप हटाने के लिए जैतून के तेल में थोड़ा गुलाब जल मिलाकर लगाएं, इससे मेकअप आसानी से हट जाएगा.

Advertisement

 दूध 
कच्चा दूध स्किन क्लींजर का काम करता है. आप कच्चे दूध को कॉटन में डूबा कर उसे फेस पर लगे मेकअप को हटाने के लिए यूज करें. मेकअप आसानी से रिमूव हो जाएगा और चेहरा खिला-खिला भी नजर आएगा. 

Advertisement

 खीरे का रस 
खीरे के रस से चेहरे की नमी बनी रहती है. आप खीरे के रस को रुई में भिगो कर मेकअप रिमूव करें, मेकअप आसानी से हट जाएगा. इससे चेहरे पर फ्रेशनेस महसूस होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: जामा मस्जिद इलाके में किसका 'हल्ला'? | Baba Ka Dhaba | NDTV India