येलो मैक्सी ड्रेस के साथ टॉप पर है फातिमा सना शेख का समर फैशन

समर फैशन के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख येल ड्रेस में हमें परफेक्ट फैशन गोल्स दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
फातिमा सना शेख की येलो ड्रेस गर्मियों के लिए परफेक्ट है
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • फातिमा सना शेख येलो आउटफिट में समर सीज़न फैशन को डिफाइन कर रही हैं
  • फातिमा सना शेख का समरटाइम ड्रेसिंग सेंस गज़ब का है
  • फातिमा सना शेख मैक्सी ड्रेस स्टनिंग लग रही हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

फातिमा सना शेख उन मशहूर हस्तियों में से एक थीं, जिन्होंने ‘ब्रॉडवे म्यूजिकल द साउंड ऑफ म्यूजिक' में हिस्सा लिया था, जिसका प्रीमियर 3 मई को मुंबई में नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (NMACC) में आयोजित किया गया था. इस दौरान एक्ट्रेस को एक ब्रीज़ी कैजुअल आउटफिट में देखा गया था. एक्ट्रेस की मैक्सी ड्रेस, में लाइम येलो और व्हाइट कलर का चेकर प्रिंट था. फातिमा ने अपनी इस ड्रेस को व्हाइट और येलो कलर से बनी फूलों की कढ़ाई वाली जैकेट के साथ लेयर किया था. अपने लुक को पूरा करने के लिए, फातिमा ने व्हाइट कैनवास के जूते भी पहने थे. उन्होंने अपने बालों को खुला रखते हुए टिंटेड लिप्स के साथ लुक को कम्पलीट किया था. 

येलो कलर को समर सीज़न का कलर माना जाता है. हाल ही में फातिमा सना शेख को क्लोदिंग ब्रांड पेरो की येलो ड्रेस में देखा गया था. हाफ स्लीव ड्रेस में कॉलर डिटेलिंग और मिनिमल फ्लोरल थ्रेड डिटेलिंग थी. एक्ट्रेस के व्हाइट जूते और साइड पोनीटेल उनके लुक को परफेक्टली डिफाइन कर रहे थे. उन्होंने इस लुक के लिए नो मेकअप लुक का ऑप्शन चुना था. 

Advertisement
Advertisement

सिंपल येलो आउटफिट लुक के अलावा फातिमा के ग्लैम साइड को मिस नहीं किया जा सकता. एक्ट्रेस ने अपने एक शानदार फोटोशूट से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था. उन्होंने Eliferous की सिल्वर चेन वाली ड्रेस पहनी थी. ये स्लीवलेस नंबर स्टाइलिश फ्रिंज और स्टोन डिटेलिंग के साथ था. इस ड्रेस में एक्ट्रेस कमाल की लग रही थीं. 

Advertisement

Advertisement

यहां, फातिमा आइवरी को-ऑर्ड सेट में परफेक्ट एथनिक फैशन स्टेटमेंट देती हुईं नज़र आ रही हैं. एक्ट्रेस ने तरुण तहिलियानी की एक शानदार ड्रेस चुनी थी, जिसमें फ्लावर एम्ब्रॉयडरी वाला कोर्सेट टॉप और साटन स्कर्ट शामिल थी. उन्होंने गोल्डन पट्टी के साथ एक नेट दुपट्टा भी कैरी किया था, साथ ही एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को ट्रांसपेरेंट हील्स और पिंक ग्लैम मेकअप के साथ पूरा किया था. 

बता दें कि एक्ट्रेस फातिमा सना शेख अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘सैम बहादुर' में बहुत जल्द नज़र आने वाली हैं. 

Featured Video Of The Day
Haridwar Flood Alert: हरिद्वार में खतरे की घंटी! गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के करीब |Breaking News
Topics mentioned in this article