येलो मैक्सी ड्रेस के साथ टॉप पर है फातिमा सना शेख का समर फैशन

समर फैशन के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख येल ड्रेस में हमें परफेक्ट फैशन गोल्स दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फातिमा सना शेख की येलो ड्रेस गर्मियों के लिए परफेक्ट है

फातिमा सना शेख उन मशहूर हस्तियों में से एक थीं, जिन्होंने ‘ब्रॉडवे म्यूजिकल द साउंड ऑफ म्यूजिक' में हिस्सा लिया था, जिसका प्रीमियर 3 मई को मुंबई में नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (NMACC) में आयोजित किया गया था. इस दौरान एक्ट्रेस को एक ब्रीज़ी कैजुअल आउटफिट में देखा गया था. एक्ट्रेस की मैक्सी ड्रेस, में लाइम येलो और व्हाइट कलर का चेकर प्रिंट था. फातिमा ने अपनी इस ड्रेस को व्हाइट और येलो कलर से बनी फूलों की कढ़ाई वाली जैकेट के साथ लेयर किया था. अपने लुक को पूरा करने के लिए, फातिमा ने व्हाइट कैनवास के जूते भी पहने थे. उन्होंने अपने बालों को खुला रखते हुए टिंटेड लिप्स के साथ लुक को कम्पलीट किया था. 

येलो कलर को समर सीज़न का कलर माना जाता है. हाल ही में फातिमा सना शेख को क्लोदिंग ब्रांड पेरो की येलो ड्रेस में देखा गया था. हाफ स्लीव ड्रेस में कॉलर डिटेलिंग और मिनिमल फ्लोरल थ्रेड डिटेलिंग थी. एक्ट्रेस के व्हाइट जूते और साइड पोनीटेल उनके लुक को परफेक्टली डिफाइन कर रहे थे. उन्होंने इस लुक के लिए नो मेकअप लुक का ऑप्शन चुना था. 

सिंपल येलो आउटफिट लुक के अलावा फातिमा के ग्लैम साइड को मिस नहीं किया जा सकता. एक्ट्रेस ने अपने एक शानदार फोटोशूट से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था. उन्होंने Eliferous की सिल्वर चेन वाली ड्रेस पहनी थी. ये स्लीवलेस नंबर स्टाइलिश फ्रिंज और स्टोन डिटेलिंग के साथ था. इस ड्रेस में एक्ट्रेस कमाल की लग रही थीं. 

यहां, फातिमा आइवरी को-ऑर्ड सेट में परफेक्ट एथनिक फैशन स्टेटमेंट देती हुईं नज़र आ रही हैं. एक्ट्रेस ने तरुण तहिलियानी की एक शानदार ड्रेस चुनी थी, जिसमें फ्लावर एम्ब्रॉयडरी वाला कोर्सेट टॉप और साटन स्कर्ट शामिल थी. उन्होंने गोल्डन पट्टी के साथ एक नेट दुपट्टा भी कैरी किया था, साथ ही एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को ट्रांसपेरेंट हील्स और पिंक ग्लैम मेकअप के साथ पूरा किया था. 

बता दें कि एक्ट्रेस फातिमा सना शेख अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘सैम बहादुर' में बहुत जल्द नज़र आने वाली हैं. 

Featured Video Of The Day
Mahakumbh Traffic Jam: Weekend पर श्रद्धालुओं का सैलाब, शहर के भीतर भी कई जगह भारी जाम
Topics mentioned in this article