Fashion Tips: हिना खान के इन ग्लैमरस लुक्स से आप ले सकती हैं ये फैशन टिप्स

Follow These Fashion Tips: अच्छा और अट्रैक्टिव लुक हर किसी को पसंद होता है. अगर आप भी अपने लुक में बदलाव लाना चाहती हैं तो हमारे द्वारा बताई जा रही फैशन टिप्स फॉलो कर सकती हैं. इसके साथ ही आप अपने लुक्स में भी कई तरह के एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Fashion Tips: इन फैशन टिप्स को फॉलो कर आप हमेशा दिख सकेंगी स्टाइलिश और ग्लैमरस
नई दिल्ली:

Fashion Tips For Stylish And Glamorous Look: आज के समय में यूथ ट्रेंड के साथ चलना पसंद करते हैं. फैशन, स्‍टाइल और ग्‍लैमर हर किसी को आकर्षित करता है. इसके चलते कई लड़कियां समय-समय पर अपने वार्डरोब को अपडेट करती रहती हैं. सुंदर दिखने की चाह में कई लड़कियां कई मर्तबा अपने ड्रेस के स्टाइल को चेंज करती रहती हैं. इसके बाद भी कई बार वे अपने बदलते लुक्स से संतुष्ट नहीं हो पाती. अच्छा और अट्रैक्टिव लुक हर किसी को पसंद होता है. अगर आप भी अपने लुक में बदलाव लाना चाहती हैं तो हमारे द्वारा बताई जा रही फैशन टिप्स फॉलो कर सकती हैं. इससे आपका फैशन स्टाइल लोगों को तो काफी अट्रैक्टिव नजर आएगा ही, साथ ही आप अपने लुक्स में भी कई तरह के एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं.

हिना खान से लें फैशन टिप्स (Take Fashion Tips From Hina Khan)

आप चाहें तो टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हिना खान से फैशन टिप्स ले सकती हैं. अक्सर वे अपने स्टाइलिश लुक के चलते सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. अगर आप किसी बीच घूमने का प्लान कर रही हैं तो फैशन आइकन की इन तस्वीरों से कुछ फैशन टिप्स ले सकती हैं. कुछ लोग बिकनी पहनने में असहज महसूस करते हैं, वहीं जो लोग इसे बिना झिझक कैरी कर सकती हैं वे हिना के इस लुक को फॉलो कर सकती हैं. इसमें हिना ने बेहद खूबसूरत सा मजेंटा कलर का कफ्तान पहना हुआ है. साथ ही उन्होंने सनग्लासेस कैरी किये हुए हैं, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं. 

Advertisement
Advertisement

हिना के इस लुक कर सकते हैं फॉलो (Follow Hina Khan Stylish Look)

इसके साथ ही आप ब्लैक टी-शर्ट के साथ स्काई ब्लू जीन्स में बेहद स्टाइलिश दिख सकती हैं.  इस फोटो में हिना ने पैरों में सफेद रंग की स्लीपर पहनी हुई है. बालों पर हेयर बैंड लगा रखा है. इसके अलावा ब्लैक गॉगल्स हिना खान के लुक को कंप्लीट कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

कैजुअल अटायर में बोल्ड दिखने के लिए आप हिना की तरह ग्रे क्रॉप टॉप कैरी सकते हैं. अपने लुक को जरा हटकर दिखाने के लिए हिना ने मैचिंग ट्रैक पैंट पहनी है. वहीं, इसके साथ येलो और व्हाइट स्नीकर्स पहने हुए हैं. आप चाहें तो इस लुक के साथ सनग्लासेस और हैंड बैग कैरी कर सकती हैं.

वहीं, क्लासी लुक के लिए आप पिंक कलर का प्लाजो कैरी कर सकती हैं. इसके साथ मैचिंग का पिंक क्राप टॉप कैरी करें. साथ हीआप व्हाइट शूज बिल्कुल भी ना भूलें.

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi, Dr.BR Ambedkar और Sanatan पर क्या कुछ बोले BJP नेता Giriraj Singh?
Topics mentioned in this article