Fashion Tips: साड़ी में मिलेगा इंडो वेस्टर्न लुक, फॉलो करें Mouni Roy का ये ट्रेंडी साड़ी लुक

Fashion Tips: आज लड़कियां साड़ी के साथ लगातार एक्सपेरिमेंट्स कर रही हैं, इसमें बॉलीवुड की हसीनाएं भी पीछे नहीं हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेसेस हर मौके पर कुछ अलग तरीके से साड़ी को पहन एक नया ट्रेंड सेट करती हैं, जिसे फॉलो कर आप भी लग सकती हैं बला की खूबसूरत.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Fashion Tips: मौनी राय की तरह इंडो वेस्टर्न अंदाज में पहनें साड़ी और दिखें स्टाइलिश
नई दिल्ली:

साड़ी हर लड़की का आइडियल आउटफिट होता है. किसी शादी के लिए तैयार होना हो या किसी पार्टी में शामिल होना हो, सबसे पहले जो पहनावा ध्यान में आता है वो है साड़ी. चाहे ट्रेंड्स रोज बदल रहे हों, लेकिन साड़ी का दूसरा विकल्प नहीं हो सकता. हां, हर बार अलग लुक पाने और लेटेस्ट ट्रेंड को मैच करने के लिए साड़ी को स्टाइल करने का तरीका जरूर बदला जा सकता है. आज लड़कियां साड़ी के साथ लगातार एक्सपेरिमेंट्स कर रही हैं, इसमें बॉलीवुड की हसीनाएं भी पीछे नहीं हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेसेस हर मौके पर कुछ अलग तरीके से साड़ी को पहन एक नया ट्रेंड सेट करती हैं. 


आप साड़ी को न्यू ट्रेंड के हिसाब से पहनना चाहती हैं तो आप बेल्ट साड़ी ट्राई कर सकती हैं, ये स्टाइल आपको इंडो वेस्टर्न लुक देगी. इसके साथ ही आप बिल्कुल हटके नजर आएंगी. बेल्ट के साथ साड़ी को आप अलग-अलग स्टाइल से ड्रेप कर सकती हैं और बेल्ट को हाई या लो वेस्ट में लगा सकती हैं. बॉलीवुड की स्टाइल आइकन कही जाने वाली मौनी राय की तरह आप साड़ी पहनती हैं तो यकीन मानिए आप महफ़िल की जान बन जाएंगी और आप से किसी की नजर भी नहीं हट पाएगी.

Advertisement

ट्राई करें मौनी का इंडो वेस्टर्न साड़ी लुक

मौनी ने मरून कलर की रफल साड़ी पहनी है. इस मरून प्रिंटेड साड़ी के साथ मौनी ने मरून एंड गोल्डन कलर का स्लीवलेस ब्लाउज पहना है, उन्होंने साड़ी को ओपन पल्लू में रखा है और हाई वेस्ट बेल्ट लगाया है. गोल्डन कलर का ये एथनिक बेल्ट कमरबंद का लुक दे रहा है. मौनी ने जिस तरह साड़ी को कैरी किया है, ये इंडो वेस्टर्न लुक दे रहा है. अगर आप भी एक ही तरह से साड़ी को पहनकर बोर हो चुकी हैं तो मौनी के इस लुक को ट्राई कर आप कुछ नया और हटके लुक पा सकती हैं. ये लुक फैमिली पार्टीज, शादी या ऑफिस पार्टीज के लिए एकदम परफेक्ट है. मौनी ने इस स्टाइलिश साड़ी के साथ बड़ी सी बिंदी लगाई है, साथ में बड़े इयररिंग्स और नेकलेस पहना हुआ है. अपने लुक को इंडो वेस्टर्न स्टाइल में रखने के लिए उन्होंने साड़ी के साथ हाथों में चूड़ियां नहीं पहनी है. आप भी ये स्टाइल कॉपी कर न्यू ट्रेंड को फॉलो कर सकती हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका में हर तरफ छाए हुए भारतीय ट्रंप के आने के बाद किस बात से घबराए हुए हैं?