अगर प्लास्टिक बोतल पर लिखा है 1, 3, 6 या 7 नंबर तो तुरंत फेंक दें, वरना हो सकती है पेट संबंधी समस्या

Which plastic is correct : हम अपने घरों में प्लास्टिक की बोतल से लेकर प्लास्टिक के कंटेनर तक कई चीजों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या कभी इसके पीछे लिखे नंबरों को आपने ध्यान से देखा है? दरअसल, ये बहुत बड़ा संकेत आपको देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
पानी की बोतल या कोई दूसरी बोतल लेने के बाद भी आप उसे करते हैं रीयूज, तो जान लें यह बड़ी बात.

Number Written In The Bottle: भले ही प्लास्टिक (Plastic) को पूरी तरह से बैन करने के तमाम दावे किए जाएं, लेकिन फिर भी घरों में किसी ना किसी रूप में प्लास्टिक का इस्तेमाल होता ही है, चाहे वो प्लास्टिक की बोतलें हो या प्लास्टिक के कंटेनर या फिर प्लास्टिक के लंच बॉक्स ही क्यों ना हों. प्लास्टिक को हमारी जिंदगी से निकाल पाना बेहद मुश्किल है, लेकिन इसके ये नुकसान जानकर आप इससे दूरी जरूर बना लेंगे. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स प्लास्टिक की बोतलों के पीछे लिखे नंबरों के बारे में आपको बता रहा हैं कि ये कैसे आपको संकेत (Indication) देते हैं कि ये प्लास्टिक की बोतल सही है या गलत?

कोकोनेट ऑयल में ये चीज मिलाकर लगाने से गर्दन पर जमी मैल और काले अंडर आर्म हो जाएंगे एकबार में ही साफ

प्लास्टिक की बोतल में लिखे नंबर का आपकी हेल्थ से है कनेक्शन (Health Connection of Numbers Written In The Bottle)

प्लास्टिक की बोतलों पर लिखे नंबरों को ध्यान से देखें 


इंस्टाग्राम पर guptarajat02 नाम से बने पेज पर एक एक्सपर्ट का यह वीडियो शेयर किया गया है, इसमें उन्होंने प्लास्टिक की बोतलों के इस्तेमाल करने से पहले ध्यान देने वाली बातों का जिक्र किया है. इस वीडियो में उन्होंने बताया कि प्लास्टिक की बोतल या कंटेनर के पीछे अगर 1, 3, 6 या 7 नंबर लिखा हुआ है तो आप इन बॉटल्स या कंटेनर को सिर्फ एक बार इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें ऐसा केमिकल पाया जाता है जिससे पेट संबंधी समस्याएं हो सकती है और इसका असर धीरे-धीरे होता है.

Advertisement

इसके अलावा इस वीडियो में ये भी बताया गया है कि अगर बोतल या कंटेनर के पीछे 2, 4 या 5 नंबर लिखा हुआ है, तो ये बोतल रीयूज करने के लिए सेफ है. लेकिन इन्हें केवल 4 से 5 महीने तक ही यूज करना चाहिए. इसके बाद इन बोतलों या कंटेनरों को डिस्कार्ट कर देना चाहिए.

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक्सपर्ट का वीडियो 


प्लास्टिक की बोतलों के पीछे नंबर की जानकारी देने वाले इस एक्सपर्ट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और डेढ़ लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. कुछ यूजर्स इस टिप्स को शेयर करने के लिए उन्हें शुक्रिया भी कह रहे हैं और कई यह भी कह रहे हैं कि जिन बोतलों पर अगर नंबर ना लिखा हो, तो उनका क्या किया जाए? वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि प्लास्टिक की बोतलों की जगह तांबे की बोतलों का इस्तेमाल करना शुरू कर दें.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

विक्की कौशल, करण जौहर और अन्य लोग 'मेरे मेहबूब मेरे सनम' की रैप अप पार्टी

Featured Video Of The Day
PM Modi का Delhi वासियों को तोहफा, झुग्गी से Flat तक, Ashok Vihar में 1675 परिवारों का सपना साकार!