ईशा गुप्ता ने ब्लैक स्कर्ट सेट ड्रेस में बिखेरा जलवा

ईशा गुप्ता ने ब्लैक कलर के गाउन को बेहद स्टाइलिश टच दिया है. उनका ये स्टाइल कमाल का है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ईशा गुप्ता का ब्लैक ड्रेस बेहद क्लासी है

ब्लैक कलर आउटफिट बेहद शानदार होते हैं. इन्हें एवरग्रीन कहना गलत नहीं होगा. लॉन्ग, शॉर्ट, कटआउट वाली ब्लैक ड्रेसेस किसे पसंद नहीं होती हैं? ब्लैक को आज भी क्लासी कलर माना जाता है. वैसे तो हम बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को आए दिन कई तरह की कलर ड्रेसेस में देखते हैं, लेकिन ब्लैक कलर इन सभी कलरफुल ड्रेसेस से हटकर लगता है. हाल ही में एक्ट्रेस ईशा गुप्ता को ब्लैक कलर के अमेज़िंग आउटफिट में देखा गया. उनका ब्लैक टू-पीस सेट काफी सिंपल है जिसमें कोई फैंसी तामझाम नहीं है, इस ड्रेस में बस एक स्ट्रेट कॉलम स्कर्ट और फुल स्लीव्स क्रॉप टॉप है. प्लंजिंग ऑफ-शोल्डर नेकलाइन के साथ क्रॉप टॉप और लो-राइज़ रच्ड मैक्सी स्कर्ट बेहद शानदार लग रही है. महेश नोटानदास की ज्वेलरी से लॉन्ग डायमंड इयररिंग्स और मैचिंग कफ ब्रेसलेट उनकी ड्रेस के साथ मैच हो रहे हैं. उनके सिग्नेचर मेकअप और हेयर उनके अवार्ड नाईट लुक के साथ जच रहे हैं. 

ब्लैक ड्रेस किसी भी नाइट इवेंट के लिए परफेक्ट हो सकती है, लेकिन ईशा गुप्ता ब्लू कलर के इस आउटफिट में भी हमें कमाल के फैशन गोल्स दे रही हैं. ईशा गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन दिया है कि "ज़िंदगी आसान है, यह या तो मिडनाइट ब्लू या चेरी रेड है." ईशा गुप्ता पर मिडनाइट ब्लू काफी अच्छा लग रहा है जब वह कोर्सेटेड स्ट्रैपलेस गाउन पहनती हैं, तो वह किसी अप्सरा से कम नहीं लगती हैं. शिमर राइनस्टोन वाली धारियों के साथ ये ड्रेस स्टाइलिश लग रही है.

कभी-कभी ड्रामेटिक रफल्ड गाउन भी बेहद शानदार लगता है, और ईशा गुप्ता अपने हर आउटफिट को ग्रेसफुली कैरी करना बखूबी जानती हैं. 

Advertisement

इसमें कोई शक नहीं कि ईशा गुप्ता एक कमाल की फैशनिस्टा हैं. रेड कार्पेट से लेकर हॉलीडे, नाइट पार्टी तक, ईशा गुप्ता अपने हर आउटफिट को स्टाइलिश अंदाज़ में कैरी करती हैं. आप भी उनसे फैशन टिप्स ले सकती हैं. 

Featured Video Of The Day
Leh Protest: 4 मौतें, BJP कार्यालय जला, कांग्रेस पर उकसावे का आरोप, Sonam Wangchuk का अनशन खत्म