बर्गर खाएं और पैसे बचाएं, पर कैसे?

क्या आप मैकडॉनल्ड्स या पॉप टेट्स जैसे रेस्टोरेंट से बर्गर खाना पसंद करते हैं? अब आप बर्गर खाने का मजा लेने के साथ-साथ अपने नेक्‍सट आउटफिट की खरीदारी पर छूट भी पा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
एनडीटीवी बिग बोनस के साथ बर्गर का लुत्फ़ उठाएं और खूब कमाएं. (Photo Credit: iStock)

बर्गर पूरे देश में बहुत फेमस हैं. बचपन में कभी-कभार खाया जाने वाला बर्गर अब कई लोगों के लिए पसंदीदा स्नैक बन चुका है. वे पौष्टिक होते हैं और कई तरह से तैयार किए जाते हैं - उनमें ऐसा क्या है जो आपको पसंद न आए? अगर आपको हाल ही में बर्गर खाने की तलब लगी है, तो हमारे पास आपके लिए कुछ रोमांचक है जो आपको तुरंत बर्गर खाने के लिए मजबूर कर देगा. आपको बस अपने स्मार्टफोन पर NDTV बिग बोनस ऐप डाउनलोड करना है. ये ऐप आपको कुछ खास रेस्टोरेंट से खाना खाने या ऑर्डर करने पर कैशबैक देता है. आप इस कैशबैक का इस्तेमाल बाद में फैशन के सामान पर छूट पाने के लिए कर सकते हैं.

ये तो कमाल है! जितना ज़्यादा आप शॉपिंग और खाने का ऑर्डर करेंगे, उतना ही ज़्यादा कैशबैक कमा पाएंगे. इस कैशबैक का इस्तेमाल करके आप 30,000 से ज़्यादा ब्रांडेड स्टोर्स पर आप पूरे बिल पर भी छूट पा सकते हैं. तो ज़्यादा देर किस बात की? ऐसा तो कभी-कभार ही होता है कि आपको चुकाई गई रकम से भी ज़्यादा फायदा हो जाए. चाहे आप इस कैशबैक का इस्तेमाल किराने की दुकान पर करें, किसी ब्रांड पर या फिर घूमने जाने के लिए, ये पूरी तरह से आपकी मर्जी है. आप इसे जब चाहें, जहां चाहें इस्तेमाल कर सकते हैं. इस शानदार मौके को हाथ से न जाने दें.

एनडीटीवी बिग बोनस के साथ बर्गर का लुत्फ़ उठाएं और खूब कमाएं. (Photo Credit: iStock)

कम समय में ज्‍यादा बचत:

आप भी हमारी ही तरह बचत करना और ज्यादा खरीदारी करना पसंद करते हैं, है ना? तो फिर ये ऐप आपके लिए ही बना है!

Advertisement

NDTV Big Bonus ऐप पर मौजूद किसी भी पार्टनर रेस्टोरेंट से खाना खाने पर आप अपने बिल का 50% तक कैशबैक कमा सकते हैं. भूख मिटाने के लिए आप मैकडॉनल्ड्स या पॉप टेट्स जैसे रेस्टोरेंट का चुनाव कर सकते हैं, जो स्वादिष्ट बर्गर के लिए जाने जाते हैं.

Advertisement

लेकिन असल मज़ा अभी बाकी है!  कमाए गए कैशबैक का इस्तेमाल आप अपने अगले कपड़ों की खरीदारी पर कर सकते हैं, वो भी पूरे बिल पर 100% तक की छूट पाने के लिए! इसका मतलब है कि आप कम बजट में भी लेटेस्ट फैशन ट्रेंड अपना सकते हैं और अपनी अलमारी को नया लुक दे सकते हैं.  कुछ ब्रांड जिनपर आप विचार कर सकते हैं वो हैं मिंत्रा, वेरो मोडा, ओनली, जैक एंड जोन्स, और लेवी'स.  बचत करने और खूब शॉपिंग करने का ये कितना शानदार तरीका है, है ना?

Advertisement

NDTV Big Bonus App में क्‍या है खास?

आजकल तो हर काम के लिए एक से बढ़कर एक ऐप्स मौजूद हैं, लेकिन NDTV Big Bonus ऐप बाकी ऐप्स से अलग कैसे है? आइए आपको बताते हैं, सबसे बड़ी बात ये है कि इससे कमाए गए कैशबैक को आप बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं, और इसकी कोई एक्सपायरी डेट भी नहीं होती! आप खुद तय कर सकते हैं कि आप अपना कैशबैक कब और कहां इस्तेमाल करना चाहते हैं. इतना ही नहीं, पूरे देश में 30,000 से भी ज़्यादा ब्रांडेड स्टोर्स हैं, जिनपर आप इस कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं.

Advertisement

इतना फ़ायदेमंद ऐप आपके हाथ में है, तो देर किस बात की? अभी NDTV Big Bonus ऐप को ऐप स्टोर या गूगल प्ले से डाउनलोड करें, रजिस्टर करें, और अपने बैंक कार्ड को लिंक कर दें. फिर खाने का मज़ा लें और साथ-साथ कैशबैक भी कमाएं!  अपने लिए बेस्ट ऑफर्स ढूंढने के लिए और ये ऑफर्स आपके आस-पास की दुकानों पर मान्य हैं या नहीं ये जानने के लिए NDTV Big Bonus ऐप को ज़रूर चेक करें. ज़्यादा जानकारी के लिए NDTV Big Bonus वेबसाइट देखें.

अस्वीकरण: एनडीटीवी एक मीडिया पार्टनर है जो एनिगमैटिक स्माइल इंडिया रिवार्ड्स प्राइवेट लिमिटेड को इसके एप्लिकेशन के लिए कुछ प्रचार सेवाएं देते है.

Featured Video Of The Day
Nawab Singh की निकली हेकड़ी, 12 करोड़ का आलीशान होटल सीज
Topics mentioned in this article