Clothes Care Tips : बारिश के मौसम में कपड़ों से आ रही है अजीब सी स्‍मैल ? तो इन 5 उपायों को आजमाने से झटपट हो जाएगी दूर

Clothes Care : मानसून में कपड़ों सी सीलन की बदबू सभी को परेशान करती हैं. इसलिए हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे आसान टिप्स जो इस बदबू से आपको दिलाएंगे छुटकारा.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Clothes Care : मानसून में अकसर कपड़ों के सीलने की स्‍मैल आने लगती है.
नई दिल्‍ली:

Clothes Care : मानसून में बारिश की फुहारें ठंडक और राहत का अहसास दिलाती हैं तो एक बड़ी मुश्किल भी लेकर आती हैं. ये मुश्किल है बारिश की नमी की वजह से कपड़ों में सीलन की महक आना. क्योंकि कपड़े धोना बड़ी मजबूरी है. पर कपड़े ठीक से सूख नहीं पाते ये बड़ी बेबसी है. दरअसल मानसून में खासतौर से जब बारिश की झड़ी लगती है तब सूरज के दर्शन ही मुश्किल हो जाते हैं. सूरज का गायब रहना यानि कपड़ों का ठीक से न सूखना. नतीजा ये होता है कि जब कपड़े तह लगा कर रख दिए जाते हैं. उसके बाद उनसे और अलमारी से सीलन की तेज बदबू आने लगती है. पर इससे बचने के कुछ आसान तरीके भी हैं.

Photo Credit: iStock

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा यानि वो सोडा जो केक बनाने में इस्तेमाल होता है. ये अमूमन हर घर में मिल ही जाता है. कपड़े धोते समय थोड़ी सी मात्रा में बेकिंग सोडा भी डिटर्जेंट के साथ डाल दें. इससे कपड़ों में बदबू आना कम हो जाएगी

सिरका

सिरका भी सीलन की बदबू हटाने में बेकिंग सोडा जितना ही कारगर है. सिरके के एंटी बैक्टीरियल गुण कपड़ों से सीलन की बदबू को काफी हद तक कम कर देते हैं. करना सिर्फ इतना है कि कपड़े धोने से पहले थोड़ी देर सिरके के पानी में भिगो कर रख दें.

Advertisement

प्रेस करें, फिर करें फोल्ड

आम दिनों में कपड़ों को सीधे घड़ी कर के अलमारी में रख सकते हैं. पर मानसून में कपड़ों को फोल्ड करने से पहले ही प्रेस करें. ताकि जो थोड़ी बहुत नमी है वो भी सूख जाए और कपड़ों में सीलन की बदबू न आए.

Advertisement

हैंगर करें

सीलन की बदबू से बचने का एक तरीका कपड़ों को हैंगर करके रखने का भी है. अलमारी में कपड़े फोल्ड करके रखें. इससे सीलन की बदबू बहुत कम आएगी. क्योंकि कपड़ों की नमी धीरे धीरे ही सही पर सूखती रहेगी.

Advertisement

खुशबूदार चीजों का उपयोग करें

कपड़ों में सीलन की बदबू इसलिए बढ़ जाती है कि उन्हें बंद अलमारी में फोल्ड करके रख दिया जाता है. अगर अलमारी में ही कुछ खुशबूदार वस्तु रख दी जाए तो ये समस्या भी दूर हो सकती है. इसके लिए अलमारी में ओडोनिल जैसी कोई टिकिया टांगी जा सकती हैं या फिर नेप्थलीन बॉल्स रखी जा सकती हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir में एक और आतंकी हमला, 48 घंटे में पांच आतंकी वारदाते | NDTV GROUND REPORT