30 से 40 रुपये वाली हेयर डाई से करते हैं बाल काले तो एक बार ठहर जाइए, यह आपके बालों को तो नुकसान पहुंचा ही रहा है साथ ही स्किन भी हो रही है खराब

Long term side effects of hair dye : क्या आप भी अपने बालों में 20, 30 या 40 रुपए वाले हेयर डाई लगाते हैं. तो आज से इसे लगाना बंद कर दें, क्योंकि इससे न सिर्फ आपके बाल बल्कि आपका चेहरा भी खराब हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
hair dye side effects on skin : डाई लगा रहे हैं तो एक बार ये देख लीजिए.

साइड Effects Of Hair Dye: वैसे तो एक उम्र के बाद जब बाल सफेद (White Hair) होने लगते हैं तो लोग हेयर डाई लगना शुरू कर देते हैं, लेकिन आजकल रंग-बिरंगे बालों का फैशन है. ऐसे में जवान लोग भी बालों को रंगने से पीछे नहीं हटते हैं और कई बार तो पैसे बचाने के चक्कर में घर में ही सस्ते हेयर डाई (Hair Dye) कर लेते हैं, जिससे बाल तो कलर हो जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे आपके चेहरे को कितना नुकसान पहुंचता है? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं सस्ते हेयर डाई करने से स्किन पर क्या इफेक्ट पड़ सकते हैं.(Hair Dye Effect On Skin)

एक्सपर्ट ने शेयर किया हेयर डाई करने का नुकसान (Side Effects Of Hair Dye)


इंस्टाग्राम पर doctorharneet नाम से बने पेज पर डॉक्टर हरनीत कौर ने हेयर डाई के नुकसान बताएं और ये भी बताया कि 10 साल में वो 10 तरह के हेयर कलर का इस्तेमाल कर चुकी हैं, लेकिन उन्होंने बताया कि कौन से हेयर डाई सबसे ज्यादा नुकसानदायक होते हैं. इस वीडियो में डॉक्टर हरनीत कौर बता रही हैं कि मार्केट में जो 30 या ₹40 के हेयर डाई मिलते हैं उनका इस्तेमाल आपको नहीं करना चाहिए, क्योंकि अगर यह हेयर डाई गलती से भी स्कैल्प में लग जाते हैं तो इससे सिर्फ स्कैल्प ही नहीं बल्कि चेहरे की त्वचा भी धीरे-धीरे काली पड़ने लगती है और स्किन पिगमेंटेशन होने लगता है. खासकर डॉक्टर हरनीत कौर ने इन दो कंपनी के हेयर डाई का जिक्र करते हुए बताया कि इससे सबसे ज्यादा लोगों को नुकसान हुआ है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा डॉक्टर हरनीत कौर का वीडियो 


हेयर डाई के डिसएडवांटेज बताती हुई डॉक्टर हरनीत कौर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और 36 हज़ार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. किसी ने अपने एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि ये सच है मेरी मम्मी के साथ ऐसा ही हुआ है. तो कई यूजर्स ने पिगमेंटेशन को कम करने के उपाय भी डॉक्टर हरनीत कौर से मांगे. इस वीडियो में डॉक्टर हरनीत कौर ने ये भी बताया कि हेयर कलर चाहे महंगे हो या सस्ते बालों पर उसका नुकसान जरूर होता है, लेकिन जब आप पार्लर से नॉन केमिकल हेयर कलर करवाते हैं तो इससे बालों और स्किन को थोड़ा कम नुकसान पहुंचता है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Marichyasana: दिमाग को शांत और पाचन तंत्र को मजबूत बनता है | Fit India | Yoga | NDTV India
Topics mentioned in this article