Monsoon: इस देसी चीज से कफ हो जाएगा छूमंतर, जानें आखिर क्‍या है वह

मॉनसून दिल्‍ली में दस्‍तक दे चुका है, लेकिइ इसके साथ ही कई बीमारियां भी हमें जकड़ लेती हैं. जैसे इस सीजन में लोगों को पहले फ्लू होता है और फिर कफ और फिर खांसते-खांसते हालत खराब हो जाती है और आराम नहीं मिलता. पर कुछ ऐसी देसी चीजें हैं, जिनसे आप मॉनसून बीमारियों से राहत पा सकते हैं. चलिए जानें आखिर वह क्‍या हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Monsoon: इस देसी चीज से कफ हो जाएगा छूमंतर, जानें आखिर क्‍या है वह

मॉनसून दिल्‍ली में दस्‍तक दे चुका है, लेकिइ इसके साथ ही कई बीमारियां भी हमें जकड़ लेती हैं. जैसे इस सीजन में लोगों को पहले फ्लू होता है और फिर कफ और फिर खांसते-खांसते हालत खराब हो जाती है और आराम नहीं मिलता. इस मॉनसून सीजन में लोगों को पहले फ्लू होता है और फिर कफ. फिर खांसते-खांसते हालत खराब हो जाती है और आराम नहीं मिलता.

डॉक्‍टर के पास जाओ तो वो एंटीबायोटिक दवाओं का डोज शुरू कर देते हैं या कफ सिरप थमा देते हैं. कफ सिरप में कुछ ऐसी चीजें मिली होती हैं जिसकी वजह से नींद आती रहती है. इसे पीने के बाद कुछ काम नहीं किया जाता. कई लोगों का तो सिर भारी रहता है. तो ऐसे में क्या किया जाए? चिंता की बात नहीं. हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे कफ और जुकाम में जल्‍द आराम मिलेगा.

यूं करें लौंग का प्रयोग

  • हम सभी के घरों में लौंग तो होती ही है. जब खांसी आए तो कफ सिरप नहीं, बल्कि इसी लौंग की मदद लें.
  • एक चिमटे की मदद से लौंग को सीधी आग में भून लें. भुनी लौंग हल्की सी फूल जाती है इसलिए घबराएं नहीं. एक बार में 3-4 भुनी लौंग चबा लीजिए. ये थोड़ी तीखी लगेगी लेकिन अगले ही मिनट खांसी कम हो जाएगी.
  • लौंग में एंटी-बैक्टीरियल तत्व होते हैं जो खांसी और गले दर्द में आराम दिलाते हैं. लौंग में मौजूद इजेनॉल के कारण लौंग बलगम हटाता है और शरीर को गर्माहट देता है. आप दो से तीन बार एक दिन में भुनी लौंग ले सकते हैं.
  • 2 से 3 लौंग को पीस लें. पाउडर बना लें. इस पाउडर को पानी में डालकर 10 मिनट तक उबालें. अब इसमें चाय की पत्ती और चीनी मिला लें. दूध डालकर थोड़ा उबालें और गैस बंद कर दें. चाय तैयार है. इसे दिन में दो बार पीएं. आराम मिलेगा.
Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Odhisha में भारी Rainfall, Sky Lightning से 10 लोगों की मौत | Weather Update Today
Topics mentioned in this article