श्रीलंका की दीपावली: रामायण की भूमि में रोशनी का त्यौहार

क्या श्रीलंका में दिवाली मनाते हैं? दिवाली के पीछे की सच्ची कहानी क्या है?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Celebrating Diwali in Sri Lanka: भारत में दिवाली को सबसे पवित्र और धूमधाम से मनाए जाने वाले त्यौहार में गिना जाता है. पांच दिनों तक चलने वाला यह फेस्टिवल अंधकार पर प्रकाश और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश (Goddess Lakshmi and Lord Ganesha) की पूजा की जाती है. हालांकि बहुत कम लोग जानते हैं कि भारत के साथ-साथ श्रीलंका (Diwali in Sri Lanka) सहित कई अन्य देशों में भी दिवाली पूरे उल्लास से मनाई जाती है. श्रीलंका कभी रावण का साम्राज्य कहा जाता था, वहां भी दिवाली बड़े ही श्रद्धा के साथ मनाई जाती है. यहां के तमिल हिंदू समुदाय (Tamil Hindu community) के लिए यह त्यौहार बेहद खास होता है. धार्मिक मान्यता है कि जब भगवान श्रीराम ने रावण का वध कर अयोध्या वापसी की, तब न केवल भारत में बल्कि लंका में भी दीप जलाकर उनका स्वागत किया गया था. उसी ट्रेडिशन के रूप में श्रीलंका में भी दिवाली का त्यौहार मनाया जाता है. अगर आप दिवाली पर किसी देश में घूमने जाना चाहते हैं तो श्रीलंका जा सकते हैं.



श्रीलंका में किस तरह मनाई जाती है दिवाली? (How is Diwali celebrated in Sri Lanka)


श्रीलंका में दिवाली के दिन लोग सुबह जल्दी उठकर तेल से स्नान करते हैं और अपने घरों की सफाई कर सजावट करते हैं. मेन गेट पर चावल के आटे से रंगोली बनाना शुभ माना जाता है. यहां लोग केले के पत्तों से बने दीये जलाते हैं और दीपों में मोमबत्ती, एक सिक्का और धूप रखकर उसे नदी में बहाते हैं.

कोलंबो के मंदिरों में होती है विशेष पूजा (Special prayers are held in temples of Colombo)


राजधानी कोलंबो में दिवाली की शाम को भक्त बड़ी संख्या में पोन्नम्बलवनेश्वर देवस्थानम जैसे पुराने शिव मंदिरों में दर्शन करने जाते हैं. इस दिन मंदिरों में दीप जलाए जाते हैं और विशेष पूजा की जाती है. ये केवल कोलंबो तक सीमित नहीं है, जहां-जहां श्रीलंका में हिंदू कम्युनिटी रहती है, वहां दिवाली खुशी से मनाई जाती है.

बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व (Festival of the victory of good over evil)


श्रीलंका में आज भी रावण को कई लोग पूजनीय मानते हैं, लेकिन वहां दिवाली को किसी की हार या जीत से जोड़कर नहीं देखा जाता. इसे अच्छाई की विजय के तौर पर मनाते हैं. इस दिन लोग नए कपड़े पहनते हैं, एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं और नए साल का स्वागत करते हैं. भारत की तरह श्रीलंका, नेपाल, मलेशिया, म्यांमार, सिंगापुर और कई यूरोपीय देशों में भी दिवाली का त्यौहार देखने लायक होता है. इन देशों में भी दिवाली पूरे धूमधाम से मनाई जाती है.

                                                                                                  प्रस्तुति: गरिमा चौधरी

Featured Video Of The Day
Ravi Kishan Death Threat: धमकी देने वाले शख्स को BJP सांसद रवि किशन की खुली चुनौती | Syed Suhail
Topics mentioned in this article