Diwali Cleaning Hacks: दीवाली के पहले चमकाएं घर का बाथरूम, ये क्लीनिंग हैक्स करेंगे मदद

Diwali Cleaning Hacks: बाथरूम घर की ऐसी ही जगह होती है, जो घर के लोग रोजाना इस्तेमाल तो करते हैं, लेकिन रोजाना उसकी सफाई नहीं कर पाते. ऐसे में घर के बाथरूम की क्लीनिंग में काफी मेहनत करनी पड़ती है. आपकी मेहनत बचाने के लिए हम बताने जा रहें हैं क्लीनिंग हैक्स.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Diwali Cleaning Hacks: दीवाली से पहले बाथरूम करना चाहते हैं साफ? इन आसान ट्रिक्स को अपनाएं
नई दिल्ली:

Diwali 2021:  दीपावली से पहले पूरे घर की अच्छे से साफ सफाई की जाती है. घर के बेडरूम से लेकर ड्रॉइंग रूम तक सारी जगहों को बेहद खूबसूरती से सजाया जाता है. ऐसे में घर की एक ऐसी जगह भी है जहां साफ सफाई करना आसान नहीं होता. दरअसल बाथरूम घर की ऐसी ही जगह होती है जो घर के लोग रोजाना इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन रोजाना उसकी सफाई नहीं की जाती. ऐसे में घर के बाथरूम को साफ करने में अच्छी खासी मेहनत करनी पड़ती है. दीपावली पर आपकी मेहनत थोड़ी सी बच जाए इसके लिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे बाथरूम क्लीनिंग टिप्स जिन्हें आजमाकर आप अपने बाथरूम को एकदम क्लीन कर सकते हैं.

बाथरूम बेसिन की ऐसे करें सफाई

घर के बाथरूम में लगे बेसन को साफ करना आसान काम नहीं है क्योंकि इसमें लगे हुए दाग धब्बे पुराने हो जाते हैं. ऐसे में नींबू और नमक की मदद से आप बेसिन को चमका सकते हैं. बेसिन को क्लीन करने के लिए सबसे पहले आप नींबू को नमक में डाल कर अच्छे से मिला लें और फिर बेसिन पर 2 से 3 मिनट तक रगड़े. अच्छे से रगड़ने के बाद गर्म पानी से बेसिन को साफ कर लें. ऐसा करने के बाद आप देखेंगे कि आपका बेसिन बिल्कुल नया जैसा चमकने लगेगा.

बाथरूम के नल को ऐसे करें साफ

आप अपने रसोई घर में रखी चीजों का इस्तेमाल करके अपने बाथरूम को चमका सकते हैं. बाथरूम के नल को साफ करने की बात करें तो घर में रखें सिरके की मदद से इसे आसानी से साफ किया जा सकता है. नल को साफ करने के लिए आप एक कटोरी में सिरका ले लें और कॉटन की मदद से इसे अच्छे से साफ करें. 5 मिनट तक ऐसा करने के बाद पानी से धो दें. बस 5 मिनट में ही आपका नल बिल्कुल नया जैसा लगने लगेगा.

Advertisement

बाथरूम के टाइल्स को ऐसे करें साफ

बाथरूम की टाइल्स में अक्सर दाग धब्बे लग जाते हैं जिन्हें निकालने के लिए आप कच्चे आलू का इस्तेमाल कर सकते हैं. टाइल्स साफ करने के लिए आप कच्चे आलू को काटकर अच्छे से 15 से 20 मिनट तक रगड़ें. इसके बाद गर्म पानी से टाइल्स को धोएं. आप की टाइल्स बिल्कुल पहले की तरह चमकने लगेगी.

Advertisement

बाथरूम के कमोड को ऐसे करें साफ

बाथरूम के कमोड को साफ करने के लिए आप घर में रखे सिरके का यूज कर सकते हैं. सिरके में नींबू का रस और नमक मिलाकर कमोड पर डालें और 15 मिनट तक के लिए छोड़ दें. इसके बाद ब्रश से अच्छे से रगड़कर कमोड को साफ करें. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
SA vs IND 4th T20I: Tilak Verma ने रच दिया इतिहास, कारनामा करने वाले टी20 में पहले बल्लेबाज बने