कोर्सेट ड्रेस और फिशनेट स्टॉकिंग्स में दिखा दिशा पाटनी का शानदार स्टाइल

दिशा पाटनी ने कोर्सेट ड्रेस और फिशनेट स्टॉकिंग्स में अपने ऑल-ब्लैक स्टाइल को परफेक्ट अंदाज़ में डिफाइन किया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपने ड्रेसिंग सेंस से हमेशा अपने फैंस को इंम्प्रेस कर देती हैं. दिशा का हर अंदाज़ बेहद खास होता है. उनका स्टाइल एस्थेटिक सबसे शानदार डिटेलिंग के साथ आता है. अपने शिमरी आउटफिट से लेकर उनके शानदार फिगर-ग्राजिंग स्टाइल तक, दिशा हमेशा हमारे फैशन रडार पर रही हैं. उनकी हालिया ब्लैक कोर्सेट ड्रेस इंटरनेट पर छा गई है. उनके हालिया पोस्ट में उन्हें एक शानदार सेमी शीयर, लैसी, कोर्सेट नंबर में देखा गया. उनके आउटफिट का सेमी शीयर ग्लव्स और फिशनेट स्टॉकिंग्स उनके लुक को ड्रामेटिक टच दे रहा था. उनका ये स्टाइल उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. 

दिशा पाटनी का स्टाइल हर तरफ ग्लैम बिखेरता है. उनके वॉर्डरोब में सुंदर और स्पार्कल आउटफिट्स का शानदार कलेक्शन है. उन्होंने अपने इस शानदार 'वेरी पेरी' ड्रेस में सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. उनका लुक कुछ ग्लैमर और स्टाइल के साथ जानदार था और उनकी ड्रेस की स्कूप नेकलाइन ने ओवरऑल लुक में एक ऑम्फ फैक्टर जोड़ा.

Advertisement
Advertisement

दिशा पाटनी अपने स्टाइल को बेहतरीन दिखाने में माहिर हैं और एक बार फिर उन्होंने अपने कुछ बेहतरीन फैशन मोमेंट्स को शेयर किया है. उन्होंने इस ब्लैक मिनी-ड्रेस में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की. जिसने हमारा ध्यान उनकी ओर खींच लिया. उन्होंने बॉडीकॉन मिनी ड्रेस को ब्रालेट के साथ पेयर किया था, जिसने पूरे लुक में चार-चांद लगा दिए और उनके हाई हील बूट्स उनके स्टाइल के साथ एकदम परफेक्ट लग रहे थे.

Advertisement
Advertisement