फ्रेंड की वेडिंग में दिखना है ब्यूटीफुल, तो ट्राई करें जान्हवी कपूर का ये हैवी वर्क वाला अमेजिंग लहंगा

ट्रेंड की बात करें तो इन दिनों साड़ी हो या फिर लहंगा सिक्विन वर्क सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इन दिनों एक्ट्रेसेस के वॉर्डरोब में सिक्विन वर्क वाली साड़ी और लहंगे ने अपनी खास जगह बना ली है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आप जान्हवी कपूर के इस लेटेस्ट डिजाइनर लहंगे से इंस्पायर होकर डिजाइन करवाएं अपना लहंगा.
नई दिल्ली:

वेडिंग सीज़न आ चुका है. ऐसे में अगर आपकी बहन या फिर सबसे अच्छी दोस्त की शादी है तो फिर अबसे सुंदर और अट्रैक्टिव दिखना तो बनता है. लहंगों से तो बाजार भरा पड़ा है लेकिन आप खास हैं तो जाहिर है आपका लहंगा भी तो उतना ही खास और डिजाइनर होना चाहिए. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि आखिर क्या पहनें जो सबसे अमेजिंग और एलिगेंट हो. तो अगर आप भी इसी जद्दोजहद से जूझ रही हैं तो जान्हवी कपूर का ये सिल्वर सिक्विन वर्क का हैवी एम्ब्रॉइडरी लहंगा आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगा सकता है. तो अगर आप अपनी बेस्ट फ्रेंड या फिर सिस्टर के वेडिंग में सबसे स्टनिंग और सुपर ब्यूटीफुल दिखना चाहती हैं तो जान्हवी कपूर के इस लेटेस्ट डिजाइनर लहंगे से इंस्पायर हो सकती हैं.

लहंगों में सिक्विन वर्क इन दिनों ट्रेंड में

ट्रेंड की बात करें तो इन दिनों साड़ी हो या फिर लहंगा सिक्विन वर्क सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इन दिनों एक्ट्रेसेस के वार्डरोब में सिक्विन वर्क वाली साड़ी और लहंगे ने अपनी खास जगह बना ली है. हाल ही में बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक जान्हवी कपूर बेहद अमेजिंग और सुपर ब्यूटीफुल लहंगा पहने हुए स्पॉट की गईं. इस लुक में जान्हवी ने सिल्वर सिक्विन वर्क वाला बेहद खूबसूरत लहंगा कैरी किया हुआ था. अगर आप भी वेडिंग या फिर पार्टी में सबसे खूबसूरत और हॉट लुक में नज़र आना चाहती हैं तो जान्हवी के लहंगे को फॉलो कर सकती हैं. जान्हवी की तरह आप अपने लहंगे को डिफरेंट लुक देने के लिए बहुत ही अमेजिंग ब्लाउज डिजाइन करा सकती हैं. इसके लिए आप वी शेप डीप नेक लाइन ब्लाउज कैरी कर सकती हैं. ब्लाउज के नीचे आप बेल्ट जैसा ज़िकजैक डिजाइन भी क्रिएट करा सकती हैं. इसके अलावा अगर आप ट्रेंड के साथ जाती हैं तो सिल्वर, गोल्डन या फिर कोई भी पेस्ट्रल कलर चूज कर सकती हैं. ये आपको ग्रेस के साथ-साथ स्टनिंग लुक भी देगा.

Advertisement

लहंगे के दुपट्टे को ऐसे करें डिजाइन

किसी भी लहंगे के लिए उसका दुपट्टा सबसे ज्यादा खास और अट्रैक्टिव होता है, इसलिए जब भी आप अपने लिए डिजाइनर लहंगा बनवाएं तो दुपट्टे को स्पेशल तरीके से जरूर डिजाइन कराएं. अगर आपका लहंगा हैवी एंब्रॉयडरी वाला है तो दुपट्टा बहुत हैवी ना लें लेकिन लाइट और एलिगेंट वर्क जरूर करवाएं. किसी भी लहंगे में एकदम सिंपल या प्लेन दुपट्टा लहंगे का लुक खराब कर सकता है. अगर आप महफिल की जान बनना चाहती हैं तो अपने डिजाइनर लहंगे के साथ सेम कलर का सिक्विन लाइनिंग दुपट्टा तैयार करवाएं. ये आपको हर पार्टी में सेलिब्रिटी लुक देगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Employment पर World Bank Report क्यों है खास, Education Minister Dharmendra Pradhan ने बताया