दीपिका पादुकोण ने शेयर की अनफिल्टर्ड तस्वीर, स्किन पर दिखा नेचुरल ग्लो

फिल्टर की दुनिया में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नॉर्मल एंड नेचुरल स्किन टेक्सचर उन्हें बाकियों से अलग बनाता है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
दीपिका पादुकोण ने शेयर की अनफिल्टर्ड सेल्फी (फोटो: Deepika Padukone)

गर्मियों का मतलब है स्किन पर सन-किस्ड, ब्रोंज़्ड टेक्सचर और नेचुरल ग्लो. इस बात से भले ही आप सहमत न हों लेकिन एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ज़रूर सहमत होंगी. ग्लोबल स्टार ने इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक सेल्फी शेयर की है, जिसमें उनके चेहरे का क्लोज़-अप साफ नज़र आ रहा है. तस्वीर में, दीपिका का स्किन टेक्सचर बिना किसी फिल्टर के बेहद नेचुरल लग रहा है. दीपिका की इस अनफ़िल्टर्ड तस्वीर में उनकी हेल्दी स्किन काफी चमक रही है. अपनी इस तस्वीर में दीपिका ने बालों को पीछे की ओर रखते हुए सिर पर एक ब्लैक स्नैपबैक कैप पहनी हुई है. 

Sugarcane Soak नामक अपने लेटेस्ट प्रोडक्ट के हालिया लॉन्च के लिए, दीपिका ने अपना चेहरा साफ करते हुए एक वीडियो साझा किया था. हालाँकि वह अपने इस प्रोडक्ट को हाईलाइट कर रही थीं, लेकिन उनके स्किन क्लीज़िंग के तरीके पर ध्यान दें तो वह अपनी अंगुलियों से सेमी सर्कल मोशन में फेस को क्लीन कर रही हैं. आप भी फेस वॉश करते  समय दीपिका पादुकोण का ये तरीका अपना सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध