एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के मामले में दिल्लीवालों की खुल गई पोल, जानें कैसे पकड़ें अपने पार्टनर की बेवफाई

Extra Marital Affair: एक डेटिंग साइट ने भारत के 20 शहरों की लिस्ट में दिल्ली को दूसरे पायदान पर रखा है, यानी राजधानी में लोग अपने पार्टनर को खूब धोखा दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बेवफाई को लेकर सामने आई रिपोर्ट

Extra Marital Affair: पिछले कुछ सालों से ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें एक पार्टनर अपने दूसरे पार्टनर को धोखा देने का काम करता है और कई बार इसका खूनी अंजाम तक देखने के लिए मिलता है. अब एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर राजधानी दिल्ली की पोल खुल गई है. रिपोर्ट में दिल्लीवालों को बेवफाई के मामले में दूसरा नंबर मिला है.

रिपोर्ट में खुली दिल्ली की पोल

ग्लोबल डेटिंग साइट एशले मैडिसन ने ये रिपोर्ट जारी की है, जिसमें दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों को शामिल किया गया है. 20 शहरों की लिस्ट में दिल्ली को दूसरे पायदान पर रखा गया है, यानी राजधानी में लोग अपने पार्टनर को खूब धोखा दे रहे हैं. तमिलनाडु का शहर कांचीपुरम इस लिस्ट में टॉप पर है. ऐसे में आपको भी सतर्क रहने की जरूरत है और कुछ ऐसी बातें पता होनी चाहिए, जिससे आप समझ जाएं कि आपका पार्टनर आपको चीट कर रहा है. 

आदतों में बदलाव 

अगर आपका पार्टनर कुछ अलग हरकतें करने लगा है और उसकी आदतों में बदलाव नजर आने लगा है तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है. यहां पार्टनर मेल या फीमेल दोनों हो सकता है. आप इसे लेकर बातचीत कर सकते हैं और सच जानने की कोशिश कर सकते हैं. 

छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा

अक्सर देखा जाता है कि जब कोई अपनी पत्नी या फिर अपने पति को चीट कर रहा होता है तो उसका गुस्सा भी बढ़ जाता है. ऐसे लोग अपने पार्टनर की छोटी सी गलती पर भी ऐसे रिएक्ट करते हैं, जैसे कुछ बड़ा हो गया हो. अगर आपका पार्टनर भी छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा हो रहा है तो आपको अलर्ट रहने की जरूरत है. 

नाभि में तेल लगाने से पहले जान लें ये जरूरी बात, आयुर्वेदिक एक्सपर्ट ने बताया एक गलती से उल्टा हो सकता है असर

अचानक चौंकना और फोन छिपाना

आपका पार्टनर अगर आपको चीट कर रहा है तो फोन चलाते हुए जब आप अचानक आ जाते हैं तो वो घबराया हुआ लग सकता है. ऐसा होने पर आप उसकी बाकी आदतों पर ध्यान देना शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आपके बगल में बैठकर वो फोन छिपा रहा है या फिर ब्राइटनेस कम करके चैट कर रहा है तो ये भी एक रेड अलर्ट हो सकता है. 

Advertisement

 फोन कॉल ना उठाना

अक्सर देखा जाता है कि जब कोई किसी को चीट कर रहा होता है तो वो अपन अफेयर के सामने अपने पार्टनर का फोन अवॉइड करता है. अगर बार-बार आपका पार्टनर फोन नहीं उठाता है और ये रोज हो रहा है तो ये अलर्ट साइन हो सकता है. 

बातचीत है सबसे सटीक तरीका

अब ये जरूरी नहीं है कि अगर ये संकेत दिख रहे हैं तो आपका पार्टनर आपको चीट कर रहा हो, इसके कुछ और भी कारण हो सकते हैं. अगर आपको लगातार शक हो रहा है तो आप ताने मारने की बजाय शांति से बात कर सकते हैं. इससे आपको समझ आएगा कि आखिर दिक्कत कहां है और आपका पार्टनर क्या चाहता है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maharashtra: Buldhana में नदी के तेज बहाव के बीच फंसा ट्रक, मशक्कत करते लोगों का वीडियो आया सामने