Custard Apple For Winter : रोज खाएंगे शरीफा, तो इन बीमारियों से रहेंगे हमेशा दूर, जानें इसके फायदे

Custard Apple For Winter : शरीफा में कई महत्वपूर्ण विटामिन्स, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट्स, मिनरल्स और फाइबर भी होते हैं. गर्भावस्था में खाया जाने वाला ये परफेक्ट फल है. चलिए जानते हैं शरीफा के फायदे और क्या-क्या हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
sharifa khane ke fayde : चलिए जानते हैं शरीफा के फायदे और क्या-क्या हैं.

Custard Apple benefits hindi : शरीफा यानी सीताफल  (Custard Apple) स्वादिष्ट तो होता ही है, ये सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है. यह फल शरीर को ठंडक के साथ ही साथ एनर्जी भी देता है. सीताफल से डाइजेशन सिस्टम भी ठीक रखता है. कई न्यूट्रिएंट्स से भरपूर शरीफा फल आपके दिल को भी स्वस्थ बनाए रखता है. शरीफा का सेवन गर्भवती महिलाओं के लिए बड़ा ही फायदेमंद है, इसका कारण है शरीफे में मौजूद पोषक तत्व और भरपूर फाइबर. इसके अलावा शरीफा में कई महत्वपूर्ण विटामिन्स, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट्स, मिनरल्स और फाइबर भी होते हैं. गर्भावस्था में खाया जाने वाला ये परफेक्ट फल है. चलिए जानते हैं शरीफा के फायदे और क्या-क्या हैं.

Photo Credit: iStock

शरीफा के फायदे | sharifa khane ke fayde

कमजोरी होती है दूर
शरीफे में भरपूर  पोटेशियम होता है, जो मसल्स की कमजोरी को दूर करने में सहायक होता है और ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करके थकान को दूर करता है. थकावट के साथ ही कमजोरी को दूर करने के लिए शरीफा बहुत अच्छा फ्रूट माना जाता है.

शरीर डिटॉक्स करता है
 शरीफे में कई खास प्रकार के एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, ये एक अहम वजह है कि इसके सेवन से हमारे शरीर का ब्लड प्यूरिफाई होता है. बॉडी डिटॉक्स होती है और किडनी हेल्दी बनी रहती है. इस फल का सेवन हर किसी को जरूर करना चाहिए, ताकि किडनी स्वस्थ बनी रहे.  

Advertisement

कब्ज और पेट की समस्याएं में कारगर
 शरीफा में डाइट्री फाइबर बड़ी ही अच्छी मात्रा में पाया जाता है, ऐसे में ये कब्ज की समस्या में बड़ा ही लाभकारी साबित होता है. पाचन से जुड़ी परेशानी बनी रहती है तो आपको शरीफे यानी सीताफल का सेवन जरूर करना चाहिए. 

Advertisement

आंखों की रोशनी बढ़ाता है शरीफा
आंखों की रोशनी अच्छी रहे इसके लिए लोग तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं. आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए शरीफा बेहतरीन फल माना जाता है. ये फल कई आवश्यक विटामिन्स जैसे कि विटामिन सी और विटामिन ए से भरपूर होता है, जो आपकी आंखों की रोशनी को बढ़ाने में मदद करता हैं.

Advertisement

दिल रखता है हेल्दी
शरीफा में अच्छी मात्रा में मैग्नीशियम और पोटेशियम होते हैं जो दिल को हेल्दी और फिट रखने में मदद करते हैं. मैग्नीशियम और पोटेशियम हार्ट से संबंधित बीमारियों को दूर रखते हैं और रक्तचाप के स्तर को नियंत्रण में करने में मददगार होते हैं.

Advertisement

गठिया का इलाज में मददगार 
 शरीफे में मैग्नीशियम अच्छी मात्रा में रहता है जो शरीर में लिक्विड और इलेक्ट्रोलाइट संतुलन बनाए रखने में सहायक होता है. इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो जोड़ों की सूजन को दूर करते हैं और गठिया रोग में आराम पहुंचाते हैं.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack Update: सैफ पर हमले का आरोपी मो. शहजाद गिरफ्तार