Christmas Gifts Ideas: क्रिसमस पर अपनों को दें ये खास तोहफा, रिश्तों में घुली रहेगी मिठास

Gifts Ideas: क्रिसमस के लिए गिफ्ट खरीदने होते हैं तो कई बार कुछ समझ नहीं आता कि क्या लिया जाए. तो आइए इस बार जानते हैं कि क्रिसमस के दिन आप अपनों को क्या खास गिफ्ट देकर, उन्हें सरप्राइज कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
Christmas Gifts Ideas: क्रिसमस पर दें खुशियों की सौगात, जरूर दें ये खास गिफ्ट्स
नई दिल्ली:

Christmas 2021: 25 दिसंबर को क्रिसमस पूरे दुनियाभर में बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है. क्रिसमस एक वार्षिक त्योहार है, जो यीशु मसीह के जन्म की स्मृति में मनाया जाता है. मुख्य रूप से इसे 25 दिसंबर को दुनिया भर के लाखों लोगों के बीच धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव के रूप में मनाया जाता है. कई घरों में क्रिसमस के दिन क्रिसमस ट्री की सजावट होती है. लोग उसे बेल, लाइट्स, रिंग्स के अलावा और भी कई चीजों से डेकोरेट करते हैं. इसके अलावा क्रिसमस के मौके पर लोग अपने चाहने वालों को गिफ्ट्स भी देते हैं. क्रिसमस एक बेहतरीन समय होता, जिसमें आप अपनों के और भी करीब आ सकते हैं. इस पल को ज्यादा खास बनाने के लिए आप उन्हें कोई खास गिफ्ट भी दे सकते हैं.

यह फेस्टिवल हमें काइंडनेस और आभार व्यक्त करना सिखाता है. जब फेस्टिव सीजन हो और पार्टी, केक मेकिंग और गिफ्टिंग की बात ना हो, ऐसा कैसे हो सकता है. हालांकि परिवार और दोस्तों के लिए गिफ्ट खरीदना, चाहे वह अपना परिवार हो, या किसी और का हो, काफी मुश्किल हो सकता है. अगर आप अभी तक किसी खास गिफ्ट की सोच में गुम हैं तो हम आपकी मदद कर सकते हैं. हम यहां बता रहे हैं कुछ क्रिसमिस गिफ्ट आइडियाज, जिनकी मदद से आप अपने करीबी दोस्तों, परिवार के लोगों और पार्टनर के लिए गिफ्ट प्लान कर सकते हैं. आप चाहें, तो सांता का गेटअप लेकर भी अपनों को गिफ्ट्स दे सकते हैं. इससे उनकी क्रिसमस का मजा दोगुना हो जाएगा. चलिए जानते हैं कुछ गिफ्ट आइडियाज, जिससे आप अपनों को खुश कर सकते हैं.

क्रिसमस के लिए ये हैं गिफ्ट आइ़डिया | Here Are The Gift Ideas For Christmas

कोई भी खास अवसर बिना फूलों की महक के अधूरा सा लगता है. ऐसे में आप फ्लावर बुके गिफ्ट कर सकते हैं. वहीं कार्ड्स, फ्लावर, उनकी पसंद की वॉच, न्यू ड्रेस या मोबाइल फोन भी बेहतरीन ऑप्शन है.

Advertisement

क्रिसमस पर चॉकलेट्स और टॉफी सेट गिफ्ट किये जाते हैं. ये ना सिर्फ सस्ते होते हैं, बल्कि आपके मूड को भी खुश कर जाते हैं, तो इस क्रिसमस आप अपने खास को चॉकलेट बॉक्स गिफ्ट कर सकते हैं. आप चाहें तो चॉकलेट बॉक्स में अपने पार्टनर के पसंद की चॉकलेट का कस्टमाइज डिब्बा भी पैक करवा सकते हैं.

Advertisement

क्रिसमस के लिए आप इवेंट की टिकट भी गिफ्ट कर सकते हैं. ज्यादातर लोगों को कॉन्सर्ट में जाना पसंद होता है. अगर म्यूजिक या किसी खास कला से प्यार है तो आप उनको उस इवेंट की टिकट गिफ्ट करें.

Advertisement

Christmas 2021: जानिए कौन हैं बच्चों के प्यारे सांता क्लॉज, दिलचस्प है क्रिसमस और सांता की कहानी

सर्दियों के समय घर में कैंडिल की भीनी खूशबू और धीमी रोशनी से पूरा माहौल रोमांटिक हो जाता है. आप इस क्रिसमस अपने पार्टनर को कैंडिल्स का सेट गिफ्ट कर सकते हैं, जो ना सिर्फ उन्हें पसंद आएगा, बल्कि उनके मूड को भी सही करेगा.

Advertisement

अगर आपके पार्टनर को किताबे पढ़ने का शौक हो तो आप उन्हें इस क्रिसमस एक बढ़ियां सी नॉवेल गिफ्ट कर सकते हैं. अगर कोई फेवरेट राइटर है, तो आप उसकी अपकमिंग बुक या नॉवेल अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकते हैं.

क्रिसमस पर आप मेकअप या ग्रूमिंग सेट भी ऑर्डर कर सकते हैं. वाइफ या गर्लफ्रेंड के लिए लिपस्टिक या काजल का पूरा सेट और हसबैंड या बॉयफ्रेंड के लिए बियर्ड ग्रूमिंग या शेविंग किट ऑर्डर कर सकते हैं.

अपने पार्टनर को दें ये खास तोहफा | Gift Ideas For Partner

क्रिसमस पर आप अपने पार्टनर को स्किन केयर से जुड़े प्रोडक्ट गिफ्ट दें सकते हैं. केवल मेल पार्टनर ही नहीं बल्कि महिलाएं भी अपने पार्टनर को स्किन केयर से जुड़े प्रोडक्ट तोहफे में दे सकती हैं, जिसमे शेविंग किट से लेकर ग्रूमिंग के और भी कई सारे सामान होते हैं. अगर आपके पार्टनर को सर्दियां पसंद है तो वूलेन गिफ्ट एक बढ़िया आइडिया हो सकता है, फिर वो चाहे कोई स्वेटर हो या खूबसूरत सा मफलर. आप चाहे तो मार्केट से कस्टमाइज फोटोफ्रेम खरीदकर दे सकते हैं. इस पर आप अपने पार्टनर के लिए प्यारा सा संदेश भी लिखवाएं, जो उनके आने वाले साल को और भी ज्यादा खुशनुमा बना दे.

बच्चों को दें ये खास गिफ्ट | Christmas Gifts Ideas For Kids

इस क्रिसमस आप बच्चों को कुछ गिफ्ट्स देकर खुश कर सकते हैं. आप उन्हें चॉकलेट्स दे सकते हैं, जो ज्यादातर बच्चों की फेवरेट होती है. आप उन्हें कपड़े गिफ्ट कर सकते हैं. इसके अलावा उनके पसंदीदा खिलौने देकर भी उन्हें सरप्राइज किया जा सकता है. वहीं आप उन्हें क्राफ्टेड पेंसिल इत्यादि भी दे सकते हैं.

टीचर्स, फैमिली एंड फ्रेंड्स को दें ये खास तोहफा | Christmas Gifts For Friends, Teachers, Relatives

क्रिसमस पर अपने टीचर्स, फैमिली एंड फ्रेंड्स को ये खास गिफ्ट्स दे सकते हैं. आप कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स, कपड़े और केक, फूल व क्रिसमस-ट्री इत्यादि से उन्हें सरप्राइज कर सकते हैं. इसके अलावा परफ्यूम भी एक बेहतरीन ऑप्शन है. इसके साथ आप कोई नोट भी दे सकते हैं. उस नोट पर आप कोई अच्छा सा मैसेज भी लिख सकते हैं.

Asanas for Lungs, Breathing Problem | 5 योगासन जो फेफड़े बनाएंगे मजबूत

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला