Merry Christmas 2021: दिसंबर में लाया क्रिसमस बहार, मुबारक हो तुमको क्रिसमस मेरे यार, भेजें ये खास शुभकामना संदेश

Christmas 2021: आप भी कहीं अपने दोस्तों और परिवार वालों को क्रिसमस मैसेज करने में लेट ना हो जाएं. इसीलिए यहां आपको क्रिसमस के सबसे पॉपुलर और लेटेस्ट मैसेजेस बता रहे हैं, जिन्हें आप फटाफट शेयर कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Merry Christmas 2021: क्रिसमस के सबसे पॉपुलर और लेटेस्ट मैसेजेस बता रहे हैं, जिन्हें आप फटाफट शेयर कर सकते हैं.

Merry Christmas: क्रिसमस (Christmas) आने वाला है और अभी से लोगों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया है. आप भी कहीं अपने दोस्तों और परिवार वालों को क्रिसमस मैसेज करने में लेट ना हो जाएं. इसीलिए यहां आपको क्रिसमस के सबसे पॉपुलर और लेटेस्ट मैसेजेस बता रहे हैं, जिन्हें आप फटाफट शेयर कर सकते हैं.  

दोस्तों को भेजें ये Christmas Wishes 

लो आ गया जिसका था इंतज़ार,
सब मिल कर बोलो मेरे यार,
दिसंबर में लाया क्रिसमस बहार,
मुबारक हो तुमको क्रिसमस मेरे यार!

क्रिसमस का उमंग और उत्साह,
हमेशा आपके जीवन को,
खुशियों से सराबोर रखे ! 
Merry Christmas 2021

खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,
सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह,
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह ! 
क्रिसमस की बधाइयां 2021 

इस क्रिसमस आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह,
हरा भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे! 
Happy christmas 2021

जीवन में लाए खुश‍ियां अपार 
सांता क्‍लॉज़ आए आपके द्वार, 
शुभकामना हमारी करें स्‍वीकार. 
क्रिसमस का ये प्‍यारा त्‍योहार,
जीवन में लाए खुश‍ियां अपार. 
सांता क्‍लॉज आए आपके द्वार, 
शुभकामना हमारी करें स्‍वीकार. 

लो आ गया जिस का था इंतज़ार
सब मिल के बोलो मेरे यार
दिसंबर में लाया क्रिसमस बहार 
मुबारक हो तुमको क्रिसमस मेरे यार 

सबके दिलों में हो सबके लिए प्‍यार 
आनेवाला हर द‍िन लाए खुश‍ियों का त्‍योहार 
इस उम्‍मीद के साथ आओ भूलके सारे गम 
हम सब करें क्रिसमस का वेलकम

Advertisement

प्रभु ईशू का है ये पवित्र पर्व 
क्रिसमस की आप सभी को बधाई 
परमेश्‍वर के पव‍ित्र मार्ग का 
अनुसरण करें वो सदैव साथ है 
अपने बंदों के सिर पर उसका हमेशा हाथ है 

चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है 
और तारों ने आसमा सजाया है 
लेकर तोहफा अमन और प्‍यार का 
देखो स्‍वर्ग से सांता क्‍लॉज आया है 
हैप्‍पी क्रिसमस

Advertisement

क्रिसमस का ये प्‍यारा सा त्‍योहार 
ज़‍िंदगी में लाएं खुश‍ियां अपार 
सांता क्‍लॉज आएं आपके घर 
शुभकामना हमारी करो स्‍वीकार 
Merry Christmas

आपकी आंखों में सजे हों जो भी सपने
और दिल में छ‍िपी हो जो भी अभ‍िलाषा 
ये क्रिसमस का पर्व उन्‍हें सच कर जाए 
आपके लिए है हमारी यही शुभकामना 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: भारत और कुवैत के बीच हो सकते हैं ये अहम समझौते
Topics mentioned in this article