Children's Day 2021: लॉकडाउन के बाद स्कूल जाने के लिए तैयार है आपका बच्चा, उसे जरूर सिखाएं ये अहम बातें

Children's Day 2021: महामारी के खतरे को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के रूल को बच्चों की आदत में शामिल करना बेहद जरूरी हो गया है. यही सीख उन्हें स्कूल जाने से पहले देनी है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
स्कूल का उत्साह भी कायम रहे और महामारी का डर भी दूर रहे.
नई दिल्ली:

Children's Day 2021: कोरोना के कारण लंबे समय के लॉकडाउन के बाद अब एक बार फिर स्कूल खुल रहे हैं. बच्चे स्कूल जाने के लिए तैयार हैं. इस बार स्कूल जाना दो माह की गर्मियों की छुट्टी के बाद स्कूल जाने जैसा नहीं है. अरसे बाद खुल रहे स्कूलों का माहौल काफी बदला बदला होगा. अब न दोस्तों के साथ गलबहियां करने की इजाजत होगी. न टिफिन शेयर करने की सीख मिलेगी. इससे उलट पैरेंट्स को कुछ नए नियम बनाने होंगे और बच्चों को सिखाने होंगे. आपका नौनिहाल भी अगर बस्ता टांग कर स्कूल जाने की तैयारी कर रहा हो तो उसे कुछ नई बातें जरूर सिखा दें ताकि स्कूल का उत्साह भी कायम रहे और महामारी का डर भी दूर रहे.

दो गज की दूरी

बच्चों को ये बात समझाना बेहद जरूरी है कि अब वो पुराने तरीके से दोस्ती नहीं निभा सकते. सामने कितना भी पक्का दोस्त हो उससे एक निश्चित दूरी पर रहना जरूरी हो गया. महामारी के खतरे को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के रूल को बच्चों की आदत में शामिल करना बेहद जरूरी हो गया है. यही सीख उन्हें स्कूल जाने से पहले देनी है.

मास्क है जरूरी

ये स्लोगन पूरे लॉकडाउन सबकी जुबान पर रहा. अब भले ही इसका खतरा कम नजर आता है पर बच्चों को ये समझाना बहुत जरूरी है कि महामारी अभी गई नहीं है. स्कूल में अपने संगी साथियों के बीच भी वे मास्क पहनकर रहेंगे तो ही बेहतर होगा. इससे संक्रमण का खतरा उनके लिए भी कम होगा और दूसरों के लिए भी.

Advertisement

सैनिटाइजर का उपयोग

बच्चे जिस तरह रोज बैग जमाते हैं, टाइमटेबल के अनुसार किताब और कॉपियां रखते हैं. उसी तरह सेनिटाइजर रखने की भी आदत डाल लें. सैनिटाइजर का उपयोग उन्हें कब-कब करना चाहिए पैरेंट्स इसकी पूरी समझाइश उन्हें पहले ही दे दें. ताकि बच्चे हाथों को साफ रखने की आदत डाल सकें.

Advertisement

टिफिन न करें शेयर

पहले टिफिन शेयर करना अच्छी आदत मानी जाती थी. महामारी के बाद ये आदत बदलना मजबूरी बन चुका है. बच्चों को ये समझाना बहुत जरूरी हो गया है कि वे अपने घर का बना खाना ही खाएं दूसरे बच्चों से टिफिन न शेयर करें. साथ ही खाना खाते समय एक दूसरे से दूरी भी बनाकर रखें.

Advertisement

सर्दी जुकाम में रखें ध्यान

बच्चों को ये जरूर समझाएं कि सर्दी जुकाम के शिकार बच्चों से वे निश्चित दूरी बनाकर रखें. बेहतर होगा कि वे इसकी जानकारी अपनी टीचर को जरूर दें ताकि वे भी इस बात का ध्यान रख सकें.

Advertisement

रूमाल या पेपर नैपकिन जरूर रखें

बच्चों को रूमाल या पेपर नैपकिन उपयोग करने की सीख जरूर दें. अगर उन्हें सर्दी या खांसी है तो वे बिना रूमाल रखें छींके या खांसे नहीं. पेपर नैपकिन रखें तो उसे इस्तेमाल के बाद सीधे डस्टबिन में डालने की सीख देना भी न भूलें.

Featured Video Of The Day
Maharashtra में आज 14 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, नवी मुंबई से हुई गिरफतारी