Cannes 2023: रफल्स और सेक्विन गाउन में अनुष्का शर्मा ने रेड कार्पेट पर किया शानदार डेब्यू

कान्स 2023 के रेड कार्पेट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का डेब्यू लुक शानदार साबित हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Cannes 2023: रफल्स और सेक्विन गाउन में अनुष्का शर्मा ने रेड कार्पेट पर किया शानदार डेब्यू
अनुष्का शर्मा के रेड कार्पेट मोमेंट्स ने कान्स में खूब सुर्खियां बटोरीं

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में कई भारतीय हस्तियों ने पहली बार डेब्यू किया. इस इवेंट में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी पहली बार रेड कार्पेट पर नज़र आईं. इवेंट में अपने सबसे बड़े फैशन मूव को दिखाते हुए एक्ट्रेस ने लोरियल पेरिस की कई मशहूर हस्तियों के साथ रिचर्ड क्विन के आइवरी ऑफ-शोल्डर गाउन में एंट्री की थी. उनकी इस ड्रेस में नेकलाइन पर रफल्ड डिज़ाइन और फॉर्म-फिटिंग कॉलम सिल्हूट पर चलने वाले चेक सीक्विन डिज़ाइन शामिल थे. अनुष्का शर्मा की फैशनेबल चॉइस बेहद कमाल की है. अपने लुक को ब्राइट टच देने के लिए एक्ट्रेस ने चोपार्ड ज्वेलरी का सहारा लिया था. अनुष्का ने अपने रेड कार्पेट लुक के लिए मिनिमल मेकअप लुक और स्लीक बन हेयर स्टाइल का ऑप्शन चुना था. अपने इस लुक से अनुष्का ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था. उनका ये लुक बेहद क्लासी और एलिगेंट साबित हुआ. 

जब क्लासिक ब्लैक ड्रेसिंग की बात आती है, तो अनुष्का शर्मा के पास कुछ ट्रिक्स हैं. अनुष्का शर्मा ने फिटेड टॉप के साथ हाफ स्लीवलेस ब्लैक ड्रेस पहनी थी. जिसके पीछे की ओर एक राउंड ट्रेन था. इसके साथ उन्होंने एंकल चेन डिटेल के साथ ब्लैक पंप्स, स्पार्कलिंग नेकलेस और रिंग्स पहनी थीं. एक्ट्रेस ने सेंटर पार्टेड लो बन के साथ पिंक म्यूट मेकअप लुक चुना था.

अनुष्का शर्मा को बस एक फैशन मेमो की ज़रूरत है फिर वह इसे सहजता से पूरा करती हैं. एक्ट्रेस अपनी फैशन चॉइस से कभी भी अपने फैंस को निराश नहीं करती हैं. उन्हें हाल ही में एक इवेंट के लिए डिज़ाइनर Toni Maticevski के फिगर-हगिंग पर्पल गाउन में देखा गया था. इस आउटफिट में ऑफ-शोल्डर डिटेलिंग के साथ रुच्ड बोडिस और नी-हाई स्लिट शामिल था. उन्होंने इसके साथ स्वारोवस्की स्ट्रैप ब्लैक हील्स पहनी थी, साथ ही उन्होंने डायमंड ईयररिंग्स के साथ खुद को एक्सेसराइज़ किया था. 

अनुष्का शर्मा का कान्स डेब्यू लुक बेहद शानदार था. उनके कान्स रेड कार्पेट लुक ने हर किसी का दिल जीत लिया है. 

Featured Video Of The Day
PM Modi का Nikhil Kamath के साथ पहला Podcast, पीएम ने किए जिंदगी से जुड़े कई खुलासे | NDTV India