क्लासी इंडियन डिजाइनर साड़ियां खरीदें किफायती दामों में, ये हैं 2022 के टॉप 4 साड़ी ट्रेंड्स

Latest Saree Designs: इस साल की सबसे स्टाइलिश साड़ियों को खरीदने के लिए आपको जगह-जगह भटकने की जरूरत नहीं है, बल्कि यहां जानिए ऑनलाइन कहां से ली जा सकती हैं ये साड़ियां.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Stylish Saree Designs: इन साड़ियों को बना लीजिए अपने वॉर्डरोब का हिस्सा.

Designer Saree: अगर आप साड़ियों की शौकीन हैं तो जाहीर सी बात है कि आपकी नजर हमेशा ऐसी साड़ियों को ढूंढती होगी जो स्टाइलिश भी हो और सबसे हटकर भी. लेकिन, बाजार के चार चक्कर लगाकर भी कई बार अपने पसंद की साड़ी (Saree) नहीं मिल पाती या जो मिलती है वो बेहद सादी, सपाट और महीनों से एक ग्राहक से दूसरे ग्राहक को दिखाई गई होती है. यहां आपके लिए ऐसी ही कुछ ट्रेंडी साड़ियों (Trendy Saree) की सूची लाई गई है जो ऑनलाइन बहुत ही किफायती दामों पर उपलब्ध हैं. 

Blood Sugar को कंट्रोल में रखते हैं ये 5 फूड, डायबिटीज की डाइट का इन्हें आसानी से बनाया जा सकता है हिस्सा

बेस्ट इंडियन डिजाइनर साड़ी ऑनलाइन | Best Indian Designer Saree Online 

1. मिमोसा वुमेन'स कांचीपुरम आर्ट सिल्क साड़ी 

यह साड़ी आर्ट सिल्क से बनी है और खूबसूरत लाल और ऑफ वाईट के कोंबिनेशन में है. यह ज़री वर्क वाली साड़ी है जिसपर मीना कड़ाई हुई है जो इसको और खास बना रही है. इस साड़ी के साथ आप मैचिंग गोल्डन कड़े और झुमके पहन सकती हैं. 

Advertisement

इस साड़ी की एक खासियत यह है कि इसमें खूबसूरत रंगों का कोंबिनेशन है. 

वहीं, साड़ी में अगर कोई कमी है तो वह यह कही जा सकती है कि यह बहुत ज्यादा चमकदार है. 

2. सत्यापौल वुमेन'स साटिन साड़ी विद ब्लाउज पीस 

इस क्लासिक साटिन साड़ी को नजरंदाज करना बेहद मुश्किल है. अपने स्टाइल गेम को स्ट्रॉंग करने के लिए इस साड़ी से बेहतर आखिर क्या होगा. सत्यापौल डिजाइनर साड़ियां ज्यादातर इसी तरह की हैं. इस साड़ी को ही देख लीजिए, यह जोर्जेट की है और इसपर खूबसूसरत प्रिंट्स और पैटर्न बने हैं. इसके साथ ही आपको ब्लैक ब्लाउज भी मिल रहा है. 

Advertisement


इस साड़ी की एक नहीं बल्कि दो खासियत हैं, पहली कि यह साटिन जोर्जेट की है और हल्की है. दूसरी कि इसमें रंगीन पैटर्न और सुंदर प्रिंट्स हैं. 

अगर आप किसी और मटीरियल जैसे कॉटन की साड़ी ढूंढ रही हैं तो शायद यह आपके लिए सही ना रहे. 

Advertisement

3. रिवर वुमेन साड़ी 

इस साड़ी का रंग भी आकर्षित करने वाला है और इसके किनारों पर हुई कड़ाई भी. यह 100% विसकोस जोर्जेट से बनी है जिस कारण पहनने में हल्की है और आसानी से संभाली जा सकती है.  

Advertisement


इसपर हुई फ्लोरल कड़ाई इसे स्टाइलिश बना रही है. पहनने के बाद यह क्लासी लगती है. 


अगर आपको कुछ हैवी पहनने का मन है तो आप इस साड़ी के बजाय दूसरी कोई साड़ी देख सकती हैं. 

4. कलकी फैशन वुमेन'स कांजीवरम साड़ी 


सटल पैटर्न वाली सिल्क की यह साड़ी मोनोक्रोम ब्लाउज पीस के साथ आती है जोकि एक कमाल का कोंबिनेशन है. इस साड़ी को अपने कलेक्शन में शामिल करने पर आपके वॉर्डरोब की शोभा बढ़ जाएगी. इस साड़ी पर गोल्डन बॉर्डर भी है जो इसे और खास बनाता है. 

एक खासियत इसकी यह भी है कि किसी फेस्टिवल आदि में पहनने पर आप एकदम क्लासी लगेंगी, दूसरा यह कि इसके ब्लाउज को आप अपनी पसंद से सिलवा सकती हैं. 


अगर आप कुछ चटक-मटक ढूंढ रही हैं तो शायद यह आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन ना हो.

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: मुंबई की 146 साल पुरानी मस्जिद पर वक्फ का दावा | Mumbai News | City Center
Topics mentioned in this article