BSF 57th Raising Day: सीमा सुरक्षा बल दिवस पर इन वरिष्ठ ने नेताओं ने दी जवानों को बधाई, आप भी अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

आज देश की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले सीमा सुरक्षा बल (BSF) का स्थापना दिवस है. यह हर साल 1 दिसंबर को मानाया जाता है. आज के दिन ही 1965 में बीएसएफ का गठन किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
BSF 57th Raising Day: सीमा सुरक्षा बल दिवस पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश
नई दिल्ली:

आज सीमा सुरक्षा बल यानी कि बीएसएफ (BSF) अपना 57वां स्थापना दिवस मना रहा है. भारत की सीमा सुरक्षा के लिए बीएसएफ प्रथम पंक्ति का सुरक्षाबल है. इसे अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है. बीएसएफ (Border Security Force) का गठन 1 दिसंबर, 1965 को भारत-पाक और भारत-चीन युद्धों के बाद, भारत की सीमाओं और उससे जुड़े मामलों के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक एकीकृत केंद्रीय एजेंसी के रूप में किया गया था. भारतीय सेना और अन्य सुरक्षा बल भारत की सुरक्षा के लिए तत्पर रहते हैं. देश की आंतरिक सुरक्षा और सीमा सुरक्षा में भारतीय सेना के साथ कई सुरक्षा बल रहते हैं. बीएसएफ के स्थापना दिवस पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी समेत कई नेताओं ने जवानों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दी है.

इन वरिष्ठ नेताओं ने दी शुभकामनाएं

उत्तरप्रदेश के सीएम ने दी बधाई

योगी आदित्यनाथ ने अपने 'कू' एप (Koo App) के जरिए जवानों को नमन करते हुए कहा, 'देश की सीमाओं के सजग प्रहरी बीएसएफ इंडिया के स्थापना दिवस पर 'सीमा सुरक्षा बल' के कार्मिकों और उनके परिजनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. सम-विषम परिस्थितियों में मातृभूमि की रक्षा हेतु आपका समर्पण प्रेरणादायक है. आप सभी की कर्तव्यनिष्ठा को सादर नमन.

Advertisement
Advertisement

त्रिपुरा के सीएम ने दी बधाई

वहीं त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब ने जवानों को बधाई देते हुए कहा, 'बीएसएफ के 57वें स्थापना दिवस पर सीमा सुरक्षा बल के सभी जवानों और उनके परिवार के सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं. देश को सुरक्षित रखने के लिए सीमा पर उनके अथक और अडिग गार्ड के लिए मैं उनका आभारी हूं.'

Advertisement
Advertisement

नितिन गडकरी ने किया जवानों को नमन

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 'कू' एप के जरिए सभी जवानों को आज के दिन की बधाई दी है. उन्होंने कहा, 'सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. देश की सीमाओं के निष्ठावान एवं साहसी प्रहरियों को कोटि-कोटि नमन.'

BSF ने कहा- देश की रक्षा करना सम्मान की बात

वहीं इस मौके पर बीएसएफ ने भी 'कू' के माध्यम से कहा, 'आज 01 दिसंबर 2021 है. आज के दिन हमें मातृभूमि के सेवा करते हुए 57 साल के हो गए हैं और यह अनंतकाल तक जारी रहेगा. देश की सेवा करना रक्षा और सम्मान की बात है.

राजस्थान में आज से कुंभलगढ़ फेस्टिवल का आगाज, मेवाड़ में उत्सवों की रौनक

अपनों को भेजे ये शुभकामना संदेश

भारतीय सीमाओं के सजग प्रहरी,

सीमा सुरक्षा बल स्थापना दिवस की,

सीमा पर तैनात जवानों को हार्दिक बधाई.

बीएसएफ स्थापना दिवस की शुभकामनाएं.

सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस पर देश की,

सीमाओं के कर्तव्यनिष्ठ, वीर व पराक्रमी प्रहरियों को,

हम सभी भारतीयों का सलाम.

बीएसएफ स्थापना दिवस की शुभकामनाएं.

जब हम तुम अपने महबूब की आंखों में खोए थे,

जब हम तुम मोहब्बत के किस्सों में खोए थे,

सरहद पर कोई अपना वादा निभा रहा था,

वो मां की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा था.

बीएसएफ स्थापना दिवस की शुभकामनाएं.

सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस,

पर हार्दिक बधाई और अभिनंदन,

हमें आपकी वीरता और बलिदान पर गर्व है.

बीएसएफ स्थापना दिवस की शुभकामनाएं.

वो सीमा के प्रहरी हैं, वो सीना तान खड़े,

वो भारत के गौरव की, बनके पहचान खड़े,

भारत के हर प्रांत से आए, बहादुरों का दल,

वो है सीमा सुरक्षा बल, वो है सीमा सुरक्षा बल.

बीएसएफ स्थापना दिवस की शुभकामनाएं.

बता दें कि बीएसएफ यानी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ( सीमा सुरक्षा बल) की स्थापना पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए किया गया था. इस फोर्स का गठन  1 दिसबंर, 1965 को के. एफ. रुस्तमजी के कुशल नेतृत्व में 'किया गया था.

Asanas for Lungs, Breathing Problem | 5 योगासन जो फेफड़े बनाएंगे मजबूत

Featured Video Of The Day
Kumbh 2025: Harsha Richhariya के समर्थन में किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर Dr. Laxmi Narayan Tripathi