Style Tips For Summers: गर्मियों (Summer) के मौसम में स्टाइलिश रहना और दिखना आसान नहीं. उमस और पसीना ही इतना होता है कि बस दिन सिंपल सी टीशर्ट और लोअर में गुजार देने का मन करता है. लेकिन ये यकीन कीजिए कि इस परेशान कर देने वाले मौसम में भी ब्रीजी, कैजुअल (Casual Outfit) और कंफर्टेबल दिखना बहुत आसान हैं. आपको लगता है कि ऐसा कैसे हो सकता है कि ग्लैमर वर्ल्ड (Glamour World) की कुछ हसीनाओं के लुक से आप इस मौसम के लिए खास टिप्स ले सकते हैं, जिनकी हेल्प से आप भी इस समर में दिख सकती हैं स्टाइलिश.
फ्लोरल मिडी ड्रेस
गर्मी के मौसम में फूलों की खूबसूरती के साथ ही फूलों वाले प्रिंट किए फैब्रिक भी आंखों को सुकून देते हैं. श्वेता तिवारी का भी येलो मिडी लुक वाइब्रेंट होने के बावजूद कूल लुक दे रहा है. ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ बालों को खुला छोड़ कर आप भी इतना ही हसीन लुक हासिल कर सकती हैं.
मैक्सी विद कटआउट्स
मौनी रॉय का ये लुक भी गर्मी में बेहद आराम देने वाला है. आपको ऐसी मैक्सी चुननी है जिसके शोल्डर पर स्ट्रेप्स हों. मौनी रॉय की ग्रीन मैक्सी की तरह ड्रेस पर कटआउट्स भी हों तो समझिए स्टाइल में चार चांद लग जाएंगे.
प्रिंटेड जंपसूट
जंपसूट्स का भी अपना अलग स्टाइल इंपेक्ट है. नुसरत भरूचा की तरह आप गर्मियों में प्रिंटेड फैब्रिक से बना जंप सूट चुनते हैं तो आपका लुक एकदम डिफरेंट होगा. कोई इनफॉर्मल मीटिंग हो या दिन में फ्रेंड्स के साथ हैंगआउट का मौका हो. दोनों के लिए ये लुक परफेक्ट है.
वायब्रेंट को ऑर्ड्स
सारा अली खान की तरह गर्मियों में खिला खिला लुक चाहिए तो आप ऐसे ही ब्राइट वाइब्रेंट कलर्स वाले को ऑर्ड सेट पिक कर सकते हैं. ये सेट वैसे भी ट्रेंड में हैं, जो गर्मियों को भी स्टाइल से गुजारने का मौका देते हैं.
कटआउट डेट
कटआउट पैटर्न की ड्रेस स्टाइल में सिजलिंग इफेक्ट भी डाल देते हैं. गर्मियों में कटआउट ड्रेस पहनने का मजा और लुक दोनो अलग है. आप कंफर्टेबल हों तो रकुल प्रीत की तरह सिजलिंग लुक चुन सकती हैं. अगर नहीं तो आप अपने कंफर्ट के अनुसार कटआउट वाले डिजाइन भी चुन सकती हैं.