Bhai Dooj 2021: बहन को हैपी भाई दूज कहकर दें ये यूनिक गिफ्ट, बहना हो जाएगी खुश

Bhai Dooj 2021: कार्तिक शुक्ल द्वितीया को यम द्वितीया कहा जाता है. इस दिन का भी अपने आप में खासा महत्व होता है. भाई दूज के दिन बहनें अपने भाईयों को तिलक लगाकर उनके दीर्घायु, स्वास्थ्य और रक्षा की कामना करती है. इस दिन भाई भी अपनी बहना को खुश करने के लिए कई गिफ्ट देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
भाई दूज पर बहन को दें ये प्यारे गिफ्ट
नई दिल्ली:

Bhai Dooj 2021: भारत के सबसे बड़े त्योहारों में से दिवाली एक है. दिवाली का त्योहार कार्तिक मास की अमावस्या को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. दिवाली के बाद कार्तिक शुक्ल द्वितीया को भाई दूज भी मनाया जाता है. कार्तिक शुक्ल द्वितीया को यम द्वितीया कहा जाता है. इस दिन का भी अपने आप में खासा महत्व होता है. भाई दूज के दिन बहनें अपने भाईयों को तिलक लगाकर उनके दीर्घायु, स्वास्थ्य और रक्षा की कामना करती है. इस दिन भाई भी अपनी बहना को खुश करने के लिए कई गिफ्ट देते हैं.

इस बार अपनी बहन को भाई दूज पर खुश करने के लिए आप ये उपहार दे सकते हैं...
 

ड्रेस
लड़कियों को कपड़ों का बहुत शौक होता है. इस भाई दूज भाई अपने बहन के लिए कोई अच्छी सी ड्रेस गिफ्ट कर इस पल को यादगार बना सकते हैं.

Photo Credit: credit : insta/mitravaishali


चॉकलेट
लड़किया चॉकलेट को काफी पंसद करती हैं. अगर आप कन्फ्यूज हैं कि अपनी बहन को इस भाई दूज पर क्या गिफ्ट दें तो चॉकलेट आपके लिए एक बेहतर विकल्प के तौर पर सामने आ सकता है.

Advertisement
परफ्यूम 
अगर आपकी बहन को परफ्यूम लगाना पसंद हो तो अपनी बहन को भाई दूज के दिन उसका पंसदीदा ब्रांड का परफ्यूम भी गिफ्ट कर सकते हैं.



किताब
अगर आपकी बहन किताबें पढ़ने की शौकीन है तो उनके पंसद के लेखक की कोई किताब उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं.

वॉच
अगर आपकी बहन घड़ी पहनने की शौकीन है तो उन्हें इस भाई दूज घड़ी भी गिफ्ट की जा सकती है.

Advertisement



मोबाइल कवर
भाई दूज पर आप अपनी बहन के लिए उनके मोबाइल के मॉडल के अनुसार मोबाइल कवर भी गिफ्ट में दे सकते हैं. अगर आप चाहें तो अपनी बहन की फोटो वाला मोबाइल कवर भी बनवा सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sunil Pal और Mushtaq Khan अपरहण कांड में आरोपी लवी को UP के Bijnor से गिरफ्तार | BREAKING NEWS