दुनिया का सबसे मजेदार देश कौन सा है? जानिए कहां मिलेगा एडवेंचर, बीच, रोमांस और कल्चर का परफेक्ट कॉम्बो

अगर आप जानना चाहते हैं कि दुनिया का सबसे मजेदार देश कौन सा है, तो स्पेन, ब्राजील, थाईलैंड और इटली आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हैं. यहां मिलेगा रोमांस, बीच, डांस, एडवेंचर और कल्चर का जबरदस्त कॉम्बिनेशन.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दुनिया का सबसे सुखी देश कौन सा है?

Top 10 most interesting countries : अगर आप सोच रहे हैं कि दुनिया का सबसे मजेदार देश कौन सा है, तो जवाब एक नहीं, कई हैं. क्योंकि मज़ा हर किसी के लिए अलग होता है. किसी को इतिहास में खोना अच्छा लगता है, तो किसी को बीच पर रिलैक्स करना या नाइटलाइफ में डूब जाना. दुनिया में कुछ ऐसे देश हैं जो अपने कल्चर, नेचर और एंटरटेनमेंट के मेल से फन डेस्टिनेशन माने जाते हैं. इनमें स्पेन, थाईलैंड, ब्राजील और इटली टॉप पर आते हैं. आइए जानें कि इन्हें दुनिया के सबसे मजेदार देशों की लिस्ट में क्यों शामिल किया जाता है और घूमने का सही समय कब है.

Spain: मस्ती, डांस और फुटबॉल का तड़का

स्पेन का नाम आते ही याद आती है रंगीन गलियां, फ्लेमेंको डांस और फुटबॉल का जुनून. यहां मैड्रिड और बार्सिलोना हर ट्रैवलर के ड्रीम डेस्टिनेशन हैं. बार्सिलोना का पार्क ग्वेल और सेविल का पुराना आर्किटेक्चर हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देता है. स्पेन घूमने का सबसे अच्छा समय अप्रैल से जून या सितंबर से नवंबर के बीच माना जाता है, जब मौसम सुहावना और भीड़ कम होती है.

Brazil: बीच, डांस और कार्निवाल का धमाल

अगर “फन” को एक शब्द में बयां करना हो, तो वो है ब्राजील. यहां के रियो डी जेनेरियो कार्निवाल में रंग, संगीत और डांस का ऐसा जश्न होता है जिसे एक बार देखकर कोई भूल नहीं सकता. यहां की सैंबा डांस कल्चर, सी बीच और क्राइस्ट द रिडीमर स्टैच्यू हर ट्रैवलर के लिए खास अनुभव हैं. ब्राजील घूमने का सबसे अच्छा समय दिसंबर से मार्च तक होता है, जब वहां कार्निवाल सीजन अपने चरम पर होता है.

Thailand: सबसे सस्ता और सबसे मजेदार विदेशी डेस्टिनेशन

भारतीयों के लिए थाईलैंड सबसे आसान और मजेदार फॉरेन ट्रिप ऑप्शन है. यहां के फुकेट, पटाया और बैंकॉक अपने खूबसूरत समुद्र तटों, नाइट मार्केट्स और मंदिरों के लिए मशहूर हैं. यहां की स्ट्रीट फूड, शॉपिंग और नाइटलाइफ हर उम्र के लोगों को आकर्षित करती है. थाईलैंड घूमने का सही समय नवंबर से फरवरी के बीच होता है, जब मौसम ठंडा और सफर आरामदायक होता है.

Photo Credit: UnSplash

 Italy: रोमांस, आर्ट और पास्ता का देश

अगर आप फन के साथ रोमांस और कल्चर भी चाहते हैं, तो इटली से बेहतर कोई जगह नहीं. रोम की ऐतिहासिक गलियां, वेनिस की रोमांटिक नहरें और फ्लोरेंस की आर्ट गैलरी हर कोना यहां कहानी कहता है. साथ ही, पिज्जा और पास्ता का असली स्वाद भी यहीं मिलता है. इटली घूमने का सबसे सही समय मार्च से मई या सितंबर से अक्टूबर के बीच है, जब तापमान सुहावना और भीड़ कम होती है.

तो आखिर दुनिया का सबसे मजेदार देश कौन सा है?

अगर आप बीच और पार्टी चाहते हैं तो ब्राजील सबसे फन है. अगर रोमांस और आर्ट पसंद है तो इटली बेस्ट है. अगर सस्ता और नाइटलाइफ वाला अनुभव चाहिए तो थाईलैंड टॉप पर है. और अगर आप कल्चर और डांस में डूबना चाहते हैं तो स्पेन से बेहतर कोई नहीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025 में कितनी सीटें जीतेगी NDA? Amit Shah ने की भविष्यवाणी | NDTV Powerplay
Topics mentioned in this article