यूरिक एसिड ठीक नहीं हो रहा है तो इन तरीकों से खाएं सत्तू, कुछ ही दिनों में मिल जाएगा आराम

क्या आपका भी यूरिक एसिड बढ़ा हुआ है, तो इन तरीकों से पीजिए सत्तू. कुछ ही दिनों में कंट्रोल में आ जाएगा यूरिक एसिड.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
जौ का सत्तू (Barley Sattu ) यूरिक एसिड की परेशानी कम करने में मददगार साबित हो सकता है.

Sattu In Uric Acid: बिगड़ती लाइफस्टाइल कई बीमारियों का कारण बन रही है. आजकल हर उम्र के लोगों में यूरिक एसिड (Uric acid) बढ़ने की परेशानी सामने आ रही है. बॉडी में प्रोटीन के कम्पाउंड प्यूरिन के जमा होने के कारण यूरिक एसिड का लेवल बढ़ जाता है जिससे जोड़ों में तेज दर्द, गाउट की परेशानी और किडनी पर असर हो सकता है. बॉडी में यूरिक एसिड अधिक हो जाने पर किडनी इसे छान नहीं पाता है और कई तरह की परेशानियां होने लगती हैं. कुछ घरेलू उपायों (Home remedy for Uric acid) से इन परेशानियों से  राहत मिल सकती है. जौ का सत्तू (Barley Sattu ) यूरिक एसिड की परेशानी कम करने में मददगार साबित हो सकता है.

दूध-दही नहीं लेते हैं आप तो कैल्शियम से भरपूर ये चीजें कर दें खाना शुरू, कभी नहीं होगी Calcium की कमी
यूरिक एसिड का सेहत पर असर ( Effect of Uric acid on Health)

बॉडी में यूरिक एसिड बढ़ने से ज्वाइंट्स में पेन और गाउट ( एक तरह का गठिया) की परेशानी हो सकती है. इससे हडिडयों में गैप आने की समस्या से लेकर दिल की बीमारियों और डायबिटीज का खतरा बढ़ सकता है.

जौ के सत्तू के फायदे (Benefits of Barley Sattu in Uric acid)

जौ का सत्तू यूरिक एसिड को कम करने मदद कर सकता है. फाइबर से भरपूर होने के कारण जौ का सत्तू बॉडी में प्रोटीन मेटाबॉजिल्म का तेज कर देता है जिससे शरीर में प्यूरिन जमा होने की रफ्तार कम हो जाती है. यहां तक कि यह खून में जमा प्यूरिन बॉडी से बाहर निकल जाता है. जौ के सत्तू को डाइट में शामिल करने से हडिडयों के बीच गैप कम करने में मदद मिलती है. यह आंतों में डाइजेस्टिव एंजाइम बढ़ता है जो पेट साफ रखने में मदद करते हैं जिससे ब्लैडर साफ रहता है. यही नहीं जौ के सत्तू से बोन्स के ज्वाइंट्स हाइड्रेट रहते हैं.

Advertisement
ऐसे करें यूज

सुबह एक गिलास पानी में एक चम्मच जौ का सत्तू डालें इसमें काला नमक और लेमन जूस डालकर अच्छी तरह से मिलाकर पीएं. जौ के सत्तू के नियमित सेवन से यूरिक एसिड को कम करने में मदद मिलेगी और इससे जुड़ी समस्याओं से जल्द ही राहत मिल जाएगी.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

मिस्र में फिल्मी गीत से पीएम मोदी का स्वागत, महिलाओं ने गाया ये फेमस गाना

Featured Video Of The Day
Mumbai में सवारी Boat और Speed Boat की टक्कर में 13 लोगों की मौत | Metro Nation @10