कोविड समय में सभी घर पर काम कर रहे हैं. घंटों कंप्यूटर पर बैठे रहने से स्ट्रेस तो बढ़ता ही है. साथ आंखों के नीचे बड़े बड़े डार्क सर्कल्स भी बन जा रहे हैं. वैसे तो अधिकतर लोग बाजार में उपलब्ध तमाम तरीके के क्रीम, फेसवॉस आदि का इस्तेमाल करते हैं. इससे कभी-कभी हमारी चेहरे को नुकसान भी पहुंचता है. इसलिए चेहरे को गर्मी से बचाने के लिए सबसे बेहतर उपाय है कि हम नारियल के पानी का इस्तेमाल करें। नारियल के पानी में मौजूद एंटीबैक्टीरियल तत्व चेहरे को कई इंफेक्शन से बचाता है. नारियल के पानी से चेहरा धोने ठंडक और नमी तो मिलती है, इसके अलावा चेहरे जुड़े कई अन्य फायदे होते हैं.
नारियल का पानी ऐसे करें इस्तेमाल
निजात मिलेगी डार्क सर्कल से
हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा चमकता और दमकता रहे, लेकिन कोविड समय में घर से ऑफिस करने पर स्ट्रेस बढ़ ही जाता है, जिसका सीधा असर चेहरे पर झलकने लगता है. और फिर डार्क सर्कल उभरें लगते हैं. ऐसे में चेहरे पर होने वाली डार्क सर्कल की समस्या को नारियल का पानी आसानी से दूर कर देता है. नारियल के पानी में कॉटन को डुबोकर डार्क सर्कल वाली जगह पर लगाएं। रोज नारियल के पानी के इस्तेमाल से डार्क सर्कल गायब हो जाते हैं और चेहरा साफ निकल आता है.
गर्मी में हो जाते हैं कील-मुंहासे
इस मौसम में अकसर चेहरे पर कील मुंहासे आ ही जाते हैं. ऑयली स्किन वालों को कील-मुंहासों की समस्या हो जाती है. इस समस्या में नारियल का पानी बहुत असरकारक साबित होता है. नारियल के पानी से चेहरा धोने से कील-मुंहासों से निजात मिलेगी और आप ताजगी महसूस करेंगे.
परेशान हैं टैनिंग से
इस मौसम में तेज धूप के कारण टैनिंग हो ही जाती है. यही वजह है कि हर दूसरा व्यक्ति टैनिंग की समस्या से सामना कर रहा है. टैनिंग की समस्या से बचने के लिए नारियल के पानी से चेहरे को साफ करें. रोज नारियल के पानी से चेहरा धोने संभव न हो पाए तो कॉटन से नारियल के पानी से चेहरा साफ कर सकते हैं.